इनबेस ने लॉन्च की चार बेहद सस्ती स्मार्टवॉच, दिल खुश कर देंगे फीचर्स

15783

यूथ में इनबेस काफी पॉपुलर ब्रांड है। कंपनी लगातार लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और स्टाइलिश डिजाइन वाले प्रोडक्ट्स लेकर आ रही है। स्मार्टवॉच सेगमेंट में कंपनी एक नहीं बल्कि चार नई स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च कर दिया है जिनमें प्रीमियम डिजाइन से लेकर कई अच्छे फीचर्स को शामिल किए गए हैं और खास बात यह है कि ये सभी स्मार्टवॉच बजट फ्रेंडली हैं। कंपनी ने इनबेस अरबन फिट एक्स, इनबेस अरबन लाईट एम, इनबेस अरबन लाईफ ज़ैड और इनबेस अरबन गो ​को भारत में उतारा है। आइये जानते हैं इन स्मार्टवॉच के प्राइस से लेकर फीचर्स तक के बारे में विस्तार से। इसे भी पढ़े : अभी बेहद सस्ते में खरीद पाएंगे ब्रांडेड कंपनियों की ये लोकप्रिय Smartwatch, जानें क्या हैं ऑफर्स

इनबेस स्मार्टवॉच के फीचर्स और कीमतें

इनबेस अरबन फिट एक्स

यह वॉच शानदार लुक के साथ यह ब्लड ऑक्सीजन लैवल यानि एसपीओ2, हार्ट रेट को मॉनिटर, शरीर में ऑक्सीजन के लैवल आदि को ट्रैक करती है। जैसा कि नाम से पता चलता है इसे फिटनैस के लिए डिज़ाइन किया गया है और यह जिंक एलॉय से बनी फिट एक्स लाईटवेट और कॉम्पैक्ट भी है। यह स्मार्टवॉच ब्लूटुथ 5.0 वर्ज़न; बड़े 1.69 इंच फुल टच डिस्प्ले और 240×280 पिक्सल रेज़ोल्यूशन के साथ आती है। अरबन फिट एक्स की शानदार बैटरी लाईफ 8 घण्टे तक का रन टाईम और 35 दिनों का स्टैण्डबाय टाईम देती है और यह आपको चार बेहतरीन कलर ब्लैक, ग्रे, रोज़ गोल्ड एवं नेवी ब्लू में मिल जाएगी। इसे भी पढ़े : NoiseFit Core Smartwatch भारत में लॉन्च, कीमत 3,000 रुपये से कम

इनबेस अरबन लाईट एम

अब बात करते हैं अरबन स्मार्टवॉचेज़ सिरीज़ में लाईट एम के बारें में जो सबसे किफ़ायती स्मार्टवॉच है, यह तीन शानदार कलर ब्लैक, ग्रे और फॉरेस्ट ग्रीन कलर में मिलेगी। यह आपको बेहद लाईटवेट और कॉम्पैक्ट साइज़ में मिल जाएगी जो आपको हाई-परफोर्मेन्स चिपसेट के साथ शानदार लुक भी देती है। इसमें लगी बैटरी 8 घण्टे का रन टाईम और 35 दिनों का स्टैण्डबाय टाईम देती है। लाईट एम ब्लूटुथ 5.0 वर्ज़न, 1.4 इंच के बड़े फुल टच डिस्प्ले और 240×280 पिक्सल रेज़ोल्यूशन के साथ आती है। इस छोटी पोर्टेबल डिवाइस पर आप कई स्पोर्ट्स मोड्स जैसे वॉकिंग, स्विमिंग, रनिंग, साइक्लिंग, बैडमिंटन, फुटबॉल, बास्केटबॉल और स्किपिंग आदि को एक्सेस भी कर सकते हैं।

इनबेस अरबन लाईफ ज़ैड

ब्लैक, गोल्ड, रोज़ गोल्ड और ग्रे कलर्स में उपलब्ध लाईफ ज़ैड मल्टी-फंक्शनल स्मार्टवॉच है, जो आपको ब्लूटुथ कॉलिंग फंक्शन के साथ मिल जाएगी। इस स्मार्टवॉच को ब्लुटुथ के साथ कनेक्ट करते हुए आप आसानी से कॉल्स ले सकते हैं और बेरोक-टोक म्युज़िक भी सुन सकते हैं। यह बिना कॉलिंग के 8 दिनों का वर्किंग टाईम देती है और कॉलिंग फंक्शन के साथ यह 3 दिन तक लगातार चल सकती है और इसके साथ ही यह 35 दिनों का स्टैण्डबाय टाईम भी आपको देती है। शानदार लुक वाली यह डिवाइस ब्लूटुथ 5.0 वर्ज़न; 1.75 इंच के बड़े फुल टच डिस्प्ले और 240×280 पिक्सल रेज़ोल्यूशन के साथ आती है। लाईट एम की तरह यह 7 स्पोर्ट्स मोड्स जैसे वॉकिंग, स्विमिंग, रनिंग, साइक्लिंग, बैडमिंटन, फुटबॉल, बास्केटबॉल और स्किपिंग के साथ आती है। इसमें कैलोरी बर्न काउंट और पेडोमीटर के फीचर्स भी हैं। इसे भी पढ़े : हेल्थ पर नजर रखेंगी ये Smartwatch, कीमत 4,000 रुपये से कम

इनबेस अरबन गो

आखिरी में आपको बताते हैं इसके मॉडल ‘अरबन गो’ के बारें में जो अपनी तरह की पहली 1.57 इंच शेप्ड स्मार्टवॉच है जो कई गज़ब के फीचर्स और तीन रंगों- ब्लैक, बेज और ग्रे में आपको मिल जाती है। यह स्मार्टवॉच आपको स्लिम डिज़ाइन, लाईटवेट और रिक्टेंगल शेप में 1.57 इंच के डिस्प्ले और ब्लूटुथ 5.0 वर्ज़न के साथ मिल जाती है। इसमें टीडब्ल्यूएस का फंक्शन भी है, तो आप अपनी स्मार्टवॉच को सीधे ऑडियो डिवाइस से कनेक्ट कर सकते हैं और अपने फोन से कनेक्ट किए बिना ही ऑडियो का शानदार मज़ा उठा सकते हैं। अडवान्स्ड चिपसेट और इनबिल्ट मैमोरी कार्ड के साथ आप प्लेलिस्ट बना सकते हैं और जब चाहें, जहां चाहें अपने पसंदीदा म्युज़िक का लुत्फ़ उठा सके हैं। इसकी बैटरी 7 दिनों का रन टाईम, कॉलिंग फंक्शन के साथ 3 दिन का रन टाईम और 30 दिनों का स्टैण्डबाय टाईम देती है। इससे आप अपनी फिटनैस पर निगरानी रख सकते हैं और रोज़ाना में रनिंग, वॉकिंग, एक्सरसाइज, स्टेप काउंट, एसपीओ2, आउटडोर वॉकिंग एवं हार्ट रेट मॉनिटरिंग के डेटा को स्टोर भी कर सकते हैं।

कीमत और उपलब्धता

इनबेस अरबन फिट एक्स की कीमत 1999 रुपये रखी है, अरबन लाईट एम 1899 रुपये रखी है, अरबन लाईफ ज़ैड की कीमत 3199 रुपये और अरबन गो की कीमत 3499 रुपये रखी गई है । आप इन वॉचेज़ को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाईट और ऑनलाईन स्टोर्स से खरीद सकते हैं और कंपनी इन पर एक साल की वारंटी दे रही है।

Web Stories