Indian Gadget Awards 2021: Redmi Note 10 Pro Max के कैमरे के आगे नहीं टिका कोई

19252

स्मार्टफोन की खरीदारी करने वाले यूजर्स को कैमरा फीचर्स हमेशा आकर्षित करता है। IGA 2021 अवार्ड के तहत हमारी जूरी मेंबर ने Best Camera Phone of 2021 कैटेगरी में रेड मी नोट 10 प्रो मैक्स, मोटो जी 60, रियलमी8 एस, सैमसंग गैलेक्सी ए22 5जी, रियलमी एक्स 7 को नॉमिनेट किया था। आपके बता दें कि बेस्ट कैमरा फोन ऑफ 2021 की कैटेगरी में इस बार Redmi Note 10 Pro Max ने जीती बाजी। कैमरा फीचर्स की वहज से इस फोन को काफी पसंद किया जा रहा है, जबकि दूसरा रनर अप Samsung Galaxy A22 5G मैक्स रहा।

Redmi Note 10 Pro Max
बेस्ट कैमरा फोन ऑफ 2021 Mainstream विनर Redmi Note 10 Pro Max की बात करें, तो फोन 108MP कैमरा से लैस है। इस फोन में रियर पैनल पर चार कैमरे दिए गए हैं, जिसमें 108MP सैमसंग HM2 प्राइमरी सेंसर भी है। इसके अलावा, रियर पर 5 MP सुपर मैक्रो शूटर, 8 MP अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल और 2 MP डेप्थ सेंसर दिए गए हैं। फोन के फ्रंट में 16 MP का कैमरा दिया गया है। Indian Gadget Awards 2021 : स्मार्टफोन कैटेगरी में इन फोंस का रहा जलवा, देखें IGA स्मार्टफोन अवार्ड की पूरी लिस्ट

रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स (Redmi Note 10 Pro Max)6 GB और 8 GB रैम वैरियंट में उपलब्ध है। फोन में 6.67 इंच फुल एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है। फोन में TÜV Rheinland लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन भी मिलता है। सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर दिया गया है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, 4GVoLTE, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस, इन्फ्रारेड, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन में 5020mAh बैटरी है जो 33वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Samsung Galaxy A22 5G
रनर अप फोन सैमसंग गैलेक्सी ए22 5जी की बात करें, तो फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर दिया गया है, जबकि 5MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर मौजूद है। फोन में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह इसे मिड रेंज में एक अच्छा कैमरा फोन बनाता है। Samsung Galaxy A22 5G में 6.6 इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले दी गई है जो कि 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। स्मार्ट टीवी और लैपटॉप कैटेगरी के विनर्स को देखने के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं। स्मार्ट टीवी लिंक और लैपटॉप लिंक

यह फोन MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर पर काम करता है और एंड्रायड 11 ओएस पर आधारित है। फोन में दी गई स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से एक्सपेंड कर सकते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G LTE, ड्यूल बैंड वाई फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिए गए हैं। इसमें रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद है, जबकि पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी उपलब्ध है। फ ोन 6GB + 128GB स्टोरेज वैरियंट और 8GB + 128GB स्टोरेज वैरियंट में उपलब्ध है। यह फोन Grey, Mint और Violet कलर वैरिएंट में उपलब्ध है।

Web Stories