Indian Gadget Awards 2021: कम बजट के गेमिंग फोन में इस ब्रांड ने मारी बाजी

19261

भारतीय बाजार में गेमिंग फोन की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। Indian Gadget Awards 2021 के तहत बेस्ट गेमिंग फोन ऑफ 2021 मेनस्ट्रीम की कैटेगरी में नॉमिनी के तौर पर हमारी जूरी ने पोको एक्स3 प्रो, आईकू जेड 3, रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स, रियलमी एक्स7 5जी, मोटो जी 60 को शामिल किया था। इस कैटेगरी में Poco X3 Pro को विजेता के तौर पर चुना गया, वहीं रनर अप के तौर पर iQOO Z3 ने बाजी मारी।

Poco X3 Pro
Poco X3 Pro एक पावरफुल गेमिंग फोन है। फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 860 प्रोसेसर, Adreno 640 GPU, 8GB तक रैम और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज जैसे फीचर्स से लैस हैं। फोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। Poco X3 Pro में 6.67 इंच का FHD + डॉट डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट मिलता है। Poco X3 Pro क्वॉड रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें एफ/1.79 अपर्चर वाला 48-मेगापिक्सल प्राइमरी Sony IMX582 सेंसर, 119-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू और एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल शूटर, और दो 2-मेगापिक्सल (मैक्रो और डेप्थ) सेंसर शामिल हैं। फ्रंट में एफ/2.2 अपर्चर के साथ 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर दिया गया है। यह Android 11 पर आधारित MIUI Poco 12 पर चलता है। Poco X3 Pro में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,160mAh बैटरी मिलती है। इसमें 5,160mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। Indian Gadget Awards 2021 : स्मार्टफोन कैटेगरी में इन फोंस का रहा जलवा, देखें IGA स्मार्टफोन अवार्ड की पूरी लिस्ट

iQOO Z3
iQOO Z3 भी एक बेहतर गेमिंग फोन है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 768G प्रोसेसर है। इसके टॉप वैरियंट में 8GB तक LPDDRX4 रैम और 256GB UFS 2.2 स्टोरेज मिलती है। हालांकि iQOO Z3 में 3GB तक extended RAM की सुविधा भी मिलती है।QOO Z3 में 6.58-इंच की IPS LCD FHD+ स्क्रीन है, जो डायनैमिक 120Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। यूजर फोन को 60Hz, 90Hz, 120Hz पर लॉक कर सकते हैं। गेमिंग के लिए फोन 180Hz टच रिस्पॉन्स की सुविधा है, जिसे कंपनी 5-लेयर लिक्विड-कूलिंग सिस्टम (5-layer liquid-cooling system) कहती है। फोन में 4,400mAh की बैटरी दी गई है। स्मार्ट टीवी और लैपटॉप कैटेगरी के विनर्स को देखने के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं। स्मार्ट टीवी लिंक और लैपटॉप लिंक

Web Stories