Indian Gadget Awards 2021: 30,000 रुपये के बजट में ये स्मार्टफोन बना साल का बेस्ट फोन

19212

Indian Gadget Awards 2021 में हमने 30 हजार से कम कीमत में आने वाले स्मार्टफोन को शामिल किया था, लिस्ट में हमने Xiaomi Mi 11 Lite NE 5G ,Moto Edge 20, Xiaomi Mi 11X, Realme GT Master Edition ,Samsung Galaxy M52 5G, POCO F3 GT, OnePlus Nord 2, Realme X7 Max 5G, iQOO Z5 लेकिन हमेशा की तरह विनर तो किसी एक को ही बनाना है, जूरी टीम की कसौटी पर जो फोन खरा उतरकर सबसे आगे रहा और विनर का ताज पहना उसका नाम है OnePlus Nord 2 जब रनरअप रहा Xiaomi Mi 11X स्मार्टफोन। आपको बता दें कि मुकाबला काफी टक्कर का रहा है। आइये जानते हैं इन दोनों स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में।    

OnePlus Nord 2 

30 हजार की कीमत में विनर रहा OnePlus Nord 2 वाकई एक शानदार स्मार्टफोन है जोकि कई अच्छे फीचर्स से लैस है और इसका डिजाइन भी काफी प्रीमियम भी है।  फोन में 6.43 इंच का FHD+ (1080×2400 पिक्सल) फ्लूइड एमोलेड डिस्प्ले है जोकि 90 Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1200-एआई प्रोसेसर दिया है। इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50 मेगापिक्सल का Sony IMX766 प्राइमरी सेंसर दिया है साथ ही 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर है। इसमें 32-मेगापिक्सल का फ्रंट में दिया गया है। यह इस फोन की कीमत 29,999 से शुरू होती है। Indian Gadget Awards 2021 : स्मार्टफोन कैटेगरी में इन फोंस का रहा जलवा, देखें IGA स्मार्टफोन अवार्ड की पूरी लिस्ट

Xiaomi Mi 11X

रनरअप के रूप में Xiaomi Mi 11X ने  बाजी मारी है, इस फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.67 इंच का FHD+  AMOLED डिस्प्ले लगा है। परफॉरमेंस के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर दिया है। इस फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है जिसमें 48 MP का Sony IMX582 प्राइमरी सेंसर है, 8 MP का अल्ट्रा-वाइड और 5MP का मैक्रो शूटर लेंस शामिल है। फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20 MP का सेंसर मौजूद है। पावर के लिए इसमें 4,520mAh की बैटरी है। Mi 11X के 8GB + 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 29,999 रुपये है। स्मार्ट टीवी और लैपटॉप कैटेगरी के विनर्स को देखने के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं। स्मार्ट टीवी लिंक और लैपटॉप लिंक

Web Stories