Indian Gadget Awards 2021: ये स्मार्टफोन बना साल का बेस्ट प्रीमियम स्मार्टफोन, जानें खूबियां

19196

Indian Gadget Awards 2021 में हमने प्रीमियम स्मार्टफोन को शामिल किया था, लिस्ट में हमने Xiaomi Mi 11 Ultra, Samsung Galaxy S21 Ultra, Apple iPhone 13, Apple iPhone 13 Pro Max Vivo X70 Pro Plus, OnePlus 9 Pro, Samsung Galaxy Z Flip3 और Samsung Galaxy Z Fold3 को शामिल किया था लेकिन जूरी मेंबर्स ने बहुत ही बारीकी से विनर को चुना है। Samsung Galaxy Z Fold3 को रनरअप का खिताब हांसिल किया है जबकि साल का बेस्ट प्रीमियम स्मार्टफोन का खिताब Apple iPhone 13 Pro Max बना। आइये एक बार फिर आपको दोनों फोंस की कीमत और फीचर्स के बारे में जानकारी देते हैं। 

Samsung Galaxy Z Fold3 

यह एक बेहद खास स्मार्टफोन हैं। इस फोन 7.6 इंच की QXGA+ डायनेमिक एमोलेड 2X इनफिनिटी फ्लेस प्राइमरी डिस्प्ले है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। वहीं दूसरी डिस्प्ले 6.2 इंच का है।  इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 12 मेगापिक्सल का है, दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है।  सेल्फी के लिए 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इस फोन में अंडर डिस्प्ले कैमरा है। इसमें 4400mAh की डुअल सेल बैटरी है । परफॉरमेंस के लिए इसमें 5G रेडी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया है । इस फोन की कीमत 1,49,999 रुपये है। Indian Gadget Awards 2021 : स्मार्टफोन कैटेगरी में इन फोंस का रहा जलवा, देखें IGA स्मार्टफोन अवार्ड की पूरी लिस्ट

Apple iPhone 13 Pro Max

iPhone 13 सीरीज का यह फ्लैगशिप डिवाइस है। इसमें 6.7 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले दिया है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें दिया अल्ट्रा वाइड लेंस जूम इन में यूज होता और ऑब्जेक्ट को मैग्निफाइ करने में मदद करता है। तीनों कैमरा सेंसर नाइट मोड सपोर्ट करते हैं। खास बात है कि फोन का फ्रंट कैमरा भी सिनेमैटिक मोड के साथ आता है। प्रोसेसर की बात करें तो इनमें ऐपल का लेटेस्ट A15 बायॉनिक चिपसेट ऑफर किया जा रहा है। इस फोन की कीमत 1,29,900 रुपये से शुरू होती  है। स्मार्ट टीवी और लैपटॉप कैटेगरी के विनर्स को देखने के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं। स्मार्ट टीवी लिंक और लैपटॉप लिंक

Web Stories