Indian Gadget Awards 2021: बेस्ट सेल्फी फोन यह बना जूरी की पसंद

19200

भारत में सेल्फी का क्रेज इस कदर बढ़ रहा है कि हर किसी को एक अच्छा स्मार्टफोन चाहिए जिसमें बढ़िया फ्रंट लगा हो ताकि वो शानदार सेल्फी क्लिक कर सकें। इंडस्ट्री के सबसे बड़ा टेक अवॉर्ड शो Indian Gadget Awards 2021 में हमनें बेस्ट सेल्फी कैमरे वाले स्मार्टफोन्स को नोमिनेट किया था।  जिन स्मार्टफोन को हमनें नोमिनेट किया था उनके नाम हैं Realme X7 5G, Tecno Camon 17 Pro, iQOO Z3, Redmi Note 10 Pro Max और Realme 8 Pro, लेकिन इस बार मुकाबला कांटे का रहा और जूरी मेंबर्स के मुताबिक साल 2021 का बेस्ट सेल्फी स्मार्टफोन Redmi Note 10 Pro Max बना जबकि iQOO Z3 रनरअप रहा। आइये इन दोनों स्मार्टफोन के फीचर्स पर भी एक नज़र डाल लेते हैं।

Redmi Note 10 Pro Max

सेल्फी के लिए यह स्मार्टफोन काफी बेहतर है।  इसके फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया है जबकि फोन के रियर में चार कैमरे का सेटअप मिलता है, जिसमें 108MP सैमसंग HM2 प्राइमरी सेंसर, 5 MP सुपर मैक्रो शूटर, 8 MP अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल और 2 MP डेप्थ सेंसर दिए गए हैं। इस फोन में 6.67 इंच FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले दिया है। परफॉरमेंस के लिए फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर दिया है। इस फोन में 5020mAh बैटरी लगी है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह फोन 6 GB+ 64 GB, 6GB+128 GB और 8GB+ 128 GB स्टोरेज वैरियंट में है और इसकी कीमत 18,999 रुपये से शुरू होती है। Indian Gadget Awards 2021 : स्मार्टफोन कैटेगरी में इन फोंस का रहा जलवा, देखें IGA स्मार्टफोन अवार्ड की पूरी लिस्ट

iQOO Z3              

सेल्फी के लिए यह भी एक अच्छा ऑप्शन है। इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में 6.58-इंच की IPS LCD FHD+ स्क्रीन है।  इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 768G प्रोसेसर दिया है। फोन Android 11 पर आधारित FuntouchOS 11 स्किन पर रन करता है। फोन में 4,400mAh की बैटरी दी गई है, जो 55W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। iQOO Z3 में 6GB+128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 19,990 रुपये हैं, वहीं इसके 8GB+128GB वैरियंट की कीमत 20,990 रुपये है। स्मार्ट टीवी और लैपटॉप कैटेगरी के विनर्स को देखने के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं। स्मार्ट टीवी लिंक और लैपटॉप लिंक

Web Stories