Indian Gadget Awards 2021: टीवी सेग्मेंट में सैमसंग और सोनी ने बिखेरा, देखें विनस की पूरी लिस्ट

19230

जब से टेक्नोलॉजी सस्ती हुई सबकी पहुंच में आ गई है। स्मार्ट टीवी की बात करें तो अब बिग साइज़ स्मार्ट टीवी भी लोगों की पहुंच में आने लगे हैं mainstream और प्रीमियम Indian Gadget Awards 2021 में हमने mainstream और प्रीमियम को शामिल किया। 43 इंच साइज़ में विजेता बना Samsung का AUE70 Crystal 4K 43 इंच स्मार्ट टीवी जबकि रनरअप रहा HiSense 43A6GE 4K TV 43 स्मार्ट टीवी, आइये जानते हैं इन दोनों स्मार्ट टोवी के फीचर्स। 

Samsung AUE70 Crystal 4K 43 इंच

इस स्मार्ट टीवी की कीमत 39,990 रुपये है। इसमें अल्ट्रा HD (4k) LED पैनल  दिया हैं जोकि 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें सेट टॉप बॉक्स, ब्लू-रे स्पीकर या गेमिंग कंसोल कनेक्ट करने के लिए 3 HDMI पोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। यह HDR 10+ को सपोर्ट करता है। साउंड के लिए इसमें 20 वॉट का ऑडियो आउटपुट दिया है। इस टीवी में प्राइम वीडियो, हॉटस्टार, नेटफ्लिक्स, Zee5 और लगभग सभी OTT प्लेटफ़ॉर्म का सपोर्ट मिलता है। Indian Gadget Awards 2021 : स्मार्टफोन कैटेगरी में इन फोंस का रहा जलवा, देखें IGA स्मार्टफोन अवार्ड की पूरी लिस्ट

HiSense 43A6GE 43 इंच 4K TV

इस टीवी की कीमत 30,990 रुपये है और यह ब्रांड अपनी क्वालिटी के लिए जाना जाता है। इसमें 4K अल्ट्रा HD (3840×2160)स्क्रीन दी गई है जोकि 60Hz को सपोर्ट करता है। बेहतर साउंड के लिए इसमें 24 वॉट ऑडियो आउटपुट दिया है। यह एंड्राइड बेस्ड टीवी है। इसमें 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है। इमें सेट टॉप बॉक्स, गेमिंग कंसोल,3 HDMI पोर्ट, हार्ड ड्राइव और अन्य USB डिवाइस कनेक्ट करने के लिए 2 USB पोर्ट दिए हैं। इस टीवी की कीमत 30,990 रुपये है।

यह टीवी बना साल का बेस्ट प्रीमियम स्मार्ट टीवी

Indian Gadget Awards 2021 में जूरी द्वारा दो स्मार्ट टीवी को चुना गया, इसमें विजेता 55 इंच के साइज़ में सैमसंग का Frame Series 4K Ultra HD Smart QLED TV विजेता बना, इस टीवी की कीमत 88990 रुपये है। जबकि रनरअप रहा LG का C1 65 इंच का स्मार्ट टीवी, इस टीवी की कीमत 3,59,990 रुपये है। वियरेबल और लैपटॉप कैटेगरी के विनर्स को देखने के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं। वियरेबल लिंक और लैपटॉप लिंक

Web Stories