आ रही है देश की पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक, फुल चार्ज में 150 किलोमीटर चलेगी

16783

भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग अब तेजी से बढ़ने लगी है, नए-नए टू-व्हीलर्स मार्केट में एंट्री ले रहे हैं। हांलाकि इलेक्ट्रिक बाइक्स की तुलना में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स ज्यादा आ रहे हैं। वैसे जब भी नाम इलेक्ट्रिक बाइक का आता है तो मन में एक हल्की ही नॉर्मल डिजाइन वाली बाइक्स की तस्वीर आंखों के सामने आती है। लेकिन Ignitron Motocorp आपकी इस सोच को बदलने के लिए तैयार है क्योंकि कंपनी लेकर आ रही है देश की पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक जोकि अपने डिजाइन और फीचर की वजह से आपको दीवाना बना सकती है, इस बाइक का डिजाइन, फीचर्स और रेंज इसके प्लस पॉइंट्स हैं, आइये जानते हैं…

डिजाइन और फील

Ignitron Motocorp की नई ‘Cyborg Yoda’  क्रूजर बाइक का डिजाइन देखने लायक है। इसका डिजाइन ऐसा हैं कि यह कहीं भी नहीं लगाती कि यह एक क्रूजर बाइक है। यह एक आम पेट्रोल क्रुजर जैसी ही नज़र आती है। इसकी क्वालिटी बेहद प्रीमियम नज़र आती है। इसमें चौड़े टायर्स लगे हैं जोकि रोड पर बेहतर ग्रिप देने के लिए हैं। बाइक की सीट सॉफ्ट और आरामदायक है ऐसे में आप इस पर लम्बी दूरी तय कर सकते हैं और आपको कोई शिकायत नहीं होगी। इसकी राउंड शेप LED हेडलिघ का डिजाइन क्लासिक अंदाज में है। बाइक के टर्न इंडिकेटर्स भी क्लासिक लुक लिए हुए हैं, जबकि टेललाइट का डिजाइन भी आपको पसंद आएगा। इस बाइक में लगी बैटरी को इस तरह से डिजाइन किया गया है जिसको देखकर लगता है कि यह कोई इंजन है। यह भी पढ़ें: Bounce Inifinity E1 या Ola S1, कौन है दमदार? यहां जानें पूरी डिटेल

फीचर्स और रेंज

Cyborg Yoda के नाम से आने वाली इस में 3000w की पावर मिलती है। इसमें बैटरी पावर 72v, 3.24Kw है, कंपनी का दावा है कि इस बाइक को फुल चार्ज होने में 4-5 घंटे का समय लगता है। फुल चार्ज के बाद यह बाइक 150 किलोमीटर की रेंज देगी। इसकी टॉप स्पीड 95 km किलोमीटर होगी। बाइक में स्पीड 3 तरह से सेट होती है और इसके लिए एक लीवर हैंडल बार पर दिया है यानी आप इसकी स्पीड अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं।

बेहतर ब्रेकिंग के लिए इस बाइक के फ्रंट और रियर व्हील में डिस्क ब्रेक की सुविधा मिलेगी ताकि आपको मिले असरदार ब्रेकिंग इस बाइक में मिलता है एक LED डैश बोर्ड जिस पर आपको कई अच्छी जानकरियां मिल जायेंगी रात में बेहतर और असरदार रोशिनी के लिए इस बाइक में LED लाइट्स मिलती हैं खास बात यह है कि इस बाइक में एंटी थेफ़्ट(Anti-Theft) फीचर लगा है जिसकी मदद से चोर भी इसे चुरा नहीं पायेंगे। यह भी पढ़ें: Honda Activa 125 का प्रीमियम एडिशन भारत में हुआ लॉन्च, मिलेंगे ये फीचर्स

Ignitron Motocorp अपनी नई Cyborg Yoda  क्रूजर बाइक को जल्द ही भारत में लॉन्च करने वाली है हांलाकि कंपनी ने अभी इसकी कीमत और लॉन्च तारीख का खुलासा नहीं किया है। लेकिन जल्द ही हम आपको इनकी भी जानकारियां दे देंगे, फिलहाल तो यही कहा जा सकता है कि डिजाइन और फीचर्स के मामले में यह बाइक काफी बेहतर नज़र आ रही है।

Web Stories