10,000 रुपये से कम में 6000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Infinix Hot 10S, जानें इसके फीचर्स

4412

इनफिनिक्स ने भारत में Infinix Hot 10S स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Infinix Hot 10S फोन 90Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट, मीडियाटेक हीलियो जी85 प्रोसेसर और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इस फोन में 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा के साथ 6 GB रैम मौजूद है। यह फोन Flipkart पर 27 मई से उपलब्ध होगी।

Infinix Hot 10S की कीमत
Infinix Hot 10S स्मार्टफोन के 4GB रैम + 64 GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत 9,999 रुपये है, जबकि फोन के 6GB रैम + 64 GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत 10,999 रुपये है। कंपनी ने लॉन्च डिस्काउंट पेश किया है, जिसमें कंपनी ग्राहकों को 500 रुपये की छूट प्रदान कर रही है। Infinix Hot 10S को कई कलर में खरीद पाएंगे, जिनमें मोरांडी ग्रीन, ओशन कलर आदि जैसे शामिल हैं।

Infinix Hot 10S के स्पेसिफिकेशंस
Infinix Hot 10S में 6.82 इंच का HD+ डिस्प्ले है। इसके साथ 90Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट, 180Hz टच सैम्पलिंग रेट दिया गया है। फोन Android 11 आधारित XOS 7.6 पर रन करता है। Infinix Hot 10S में कंपनी ने Mediatech helio G85 processor दिया है। फोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।

अगर कैमरा फीचर की बात करें, तो Infinix Hot 10S के पिछले हिस्से में तीन कैमरे दिए गए हैं। इसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा, 2 MP का सेकेंडरी कैमरा और एक AI लेंस शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर व फेस अनलॉक सपोर्ट दिया गया है। Infinix Hot 10S स्मार्टफोन में 6,000 mAh बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के तौर पर फोन में वाई-फाई एसी, ब्लूटूथ, 3.5mm जैक, एफएम, माइक्रो यूएसबी पोर्ट आदि दिए गए हैं।

Web Stories