Infinix लैपटॉप की पहली सेल आज, महज 6000 में घर लाएं ये पावरफुल लैपटॉप

17245

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Infinix ने हाल ही में भारत अपने नए लैपटॉप Infinix Inbook X1 और Infinix Inbook X1 Pro लैपटॉप को लॉन्च किया है। बढ़िया कीमत और शानदार फीचर्स के दम पर कंपनी ग्राहकों को लुभाने की कोशिश करने में लगी है। कंपनी के नए लैपटॉप विंडो 11 और इंटेल प्रोसेसर से लैस होंगे। आपको बता दें कि Infinix InBook X1 की पहली सेल आज से शुरू हो रही है। इसे खासतौर से फ्लिपकार्ट पर बेचा जा रहा है। ग्राहक सिर्फ 6000 रुपये महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई पर लैपटॉप घर ला सकते हैं।

कीमत और ऑफर्स

Infinix InBook X1 के Core i3 प्रोसेसर वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपये है, जबकि Core i5 वेरिएंट की कीमत 45,999 रुपये और Core i7 की कीमत 55,999 रुपये है। ऑफर की  बात करें तो, लैपटॉप पर ICICI बैंक, इंडसइंड बैंक और SBI कार्ड द्वारा खरीदने पर डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5 फीसदी का कैशबैक मिलेगा। अगर आप EMI पर इन लैपटॉप को खरीदने की सोच रहे हैं तो इसकी भी सुविधा दी गई है। No cost EMI ऑफर के तहत i3 वेरिएंट को 6000 हर महीने, i5 वेरिएंट को 7667 रुपये हर महीने और i7 वेरिएंट को 9334 हफर महीने के हिसाब से खरीद सकते हैं।

फीचर्स

INBook X1 लैपटॉप में 55Wh बैटरी है जो 13 घंटे तक की बैटरी लाइफ का वादा करती है और यह 65W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह लैपटॉप विंडोज 11 होम पर काम करता है। सिक्योरिटी के लिए, इसमें एक फिंगरप्रिंट स्कैनर, माइक्रोफ़ोन और कैमरे के लिए हार्डवेयर-बेस्ड प्राइवेसी स्विच है। इस लैपटॉप का वजन 1.48 किलोग्राम है। यह भी पढ़ें: आसुस ने भारत में लॉन्च किए नए ProArt StudioBook 16 OLED, Vivobook Pro लैपटॉप, कीमत 74,990 रु से शुरू

इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए इसमें USB-C पोर्ट, फास्ट चार्जिंग के लिए USB-C पोर्ट, USB 3.0 पोर्ट, एक USB 2.0 पोर्ट, एक HDMI 1.4 पोर्ट, एक 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है इसके अलावा लैपटॉप में एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट और एक डीसी चार्जिंग पोर्ट है। यह भी पढ़ें: Tecno ने भारत में लॉन्च किया बेहद सस्ता स्मार्टफोन, इसमें है दमदार बैटरी

Infinix INBook X1 लैपटॉप में 14 इंच का IPS एलसीडी डिस्प्ले दिया है । INBook X1 10th जनरेशन इंटेल कोर i3, i5 और i7 प्रोसेसर के साथ आता है। इसके अलावा इसमें  8GB और16GB LPDDR4x रैम का का ऑप्शन मिलता है साथ ही स्टोरेज के लिए इसमें 256GB और 512GB SSD स्टोरेज के ऑप्शन दिए गये हैं।

Web Stories