Infinix का नया InBook X1 लैपटॉप 8 दिसम्बर को होगा लॉन्च, मिलेंगे बेस्ट इन क्लास फीचर्स

16161

बजट स्मार्टफोन सेगमेंट में अपनी पकड़ बनाने के बाद अब Infinix अपना पहला InBook X1 लैपटॉप भारत में 8 दिसम्बर को लॉन्च करने जा रही है। इस नए लैपटॉप की बिक्री ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart से होगी। खास बता यह हैं कि इस नए लैपटॉप में कुछ बेस्ट इन क्लास फीचर्स को शामिल किया जाएगा। यह एक अफोर्डेबल लैपटॉप के रूप में आएगा। यह लैपटॉप पर्सनल यूज़ के लिए तैयार किया गया है। कंपनी ने इस लैपटॉप को वर्क फॉर्म होम और लर्न फॉर्म होम को ध्यान में रखते हुए बनाया है। Infinix In Book X1 लैपटॉप के फीचर्स का खुलासा हो चुका है। आइये जानते हैं।

Infinix InBook X1 लैपटॉप के फीचर्स

Infinix InBook X1 लैपटॉप सिर्फ 14 इंच के साइज़ में आएगा , इसमें  फुल एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले मिलेगी। स्क्रीन का पीक ब्राइटनेस 300 nits होगा। जबकि फोन 100 फीसदी कलर Gamut के साथ आएगा। इतना ही नहीं इस लैपटॉप में 180 डिग्री व्यूइंग एंगल भी मिलेगा। यह लैपटॉप Nobel Red, Star Fall Grey और Aurora Green कलर ऑप्शन में आएगा । यह एक लाइटवेट और स्लिम लैपटॉप होगा, इसकी थिकनेस 16.3mm होगा। इस लैपटॉप का कुल वजन 1.48 किग्रा होगा। यह भी पढ़ें: Samsung ने लॉन्च किया 35W Power Adapter Duo, एक साथ दो डिवाइस होंगे चार्ज

कंपनी ने इस लैपटॉप की बैटरी पर भी फोकस किया है, इसमें 55W हाई कैपेसिटी बैटरी मिलेगी इसमें 15 घंटों का वीडियो प्लेबैक टाइम मिलेगा। इतन ही नहीं इस लैपटॉप में 65W मल्टी यूटीलिटी PD 3.0 टाइप-सी चार्जर दिया जाएगा जिसकी मदद से इसे 55 मिनट में 70 फीसदी तक चार्ज किया जा सकेगा। यह भी पढ़ें: सिर्फ 1399 में घर लाएं itel A48 स्मार्टफोन, JioPhone Next को मिलेगी टक्कर

परफॉरमेंस के लिए इस लैपटॉप में 10th जनरेशन intel i3, i5 और i7  प्रोसेसर का सपोर्ट मिलेगा । यह लैपटॉप फुल मेटल बॉडी में आएगा। Infinix के इस नए Inbook X1 लैपटॉप के तीन मॉडल भारत में दस्तक देंगे। हालांकि अभी तक इस लैपटॉप की कीमत के बारे में कंपनी की तरफ से कोई जानकारी नहीं मिली है। इस लैपटॉप में 128GB और  512GB SSD का सपोर्ट मिलेगा और कनेक्टिविटी के लिए इसमें USB पोर्ट से लेकर HDMI पोर्ट्स मिलेंगे। इसके अलावा इस  लैपटॉप में कुछ अच्छे सिक्योरिटी फीचर्स मिलेंगे।

Web Stories