Infinix Note 10 और Infinix Note 10 Pro स्मार्टफोन भारत में 7 जून को होंगे लॉन्च

5162

बजट सेगमेंट में इस समय कई स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं, वहीं चीन की स्मार्टफोन कंपनी Infinix भी इस सेगमेंट में अपनी पकड़ बनाए हुए है। अब कंपनी भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन Infinix Note 10 और Infinix Note 10 Pro को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। आपको बता दें कि Infinix Note 10 स्मार्टफोन भारत में 7 जून को लॉन्च जाएगा। ये दोनों ही डिवाइस फीचर्स, कीमत और डिजाइन के दम पर इस बार बाज़ी मारने को तैयार हैं। आइये जानते हैं इनके संभावित फीचर्स के बारे में।      

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स 

Infinix Note 10 में 6.95-इंच IPS LCD डिस्प्ले मिलेगा जोकि FHD+ (1080×2460 पिक्सल) रेजोल्यूशन से लैस होगा। इस फोन का डिजाइन काफी प्रीमियम होने की उम्मीद है। इसके अलावा बेहतर परफॉरमेंस के लिए इसमें MediaTek Helio G85 SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन एंड्रॉयड 11 आउट ऑफ द बॉक्स पर चलता है।  फोटो और वीडियो के लिए इस डिवाइस में ट्रिपल-कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का है। इसके अलावा 2MP पोर्ट्रेट लेंस और 2MP मैक्रो लेंस का सपोर्ट दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 16MP का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 5000mAh बैटरी का सपोर्ट दिया गया है जोकि 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

बात करें Infinix Note 10 Pro की तो इस मॉडल में 6.95-इंच की FHD+ LCD डिस्प्ले मिलेगा , जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। यह स्मार्टफोन को 8GB रैम और 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आएगा।  फोटो और वीडियो के लिए इस फोन में क्वाड-कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें प्राइमरी कैमरा 64MP का है। इसके अलावा 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस, 2MP पोर्ट्रेट लेंस और 2MP B&W लेंस का सपोर्ट दिया गया है।  पावर के लिए इस फोन में 5000mAh बैटरी का इस्तेमाल किया गया है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी।

संभावित कीमतें  

माना जा रहा है कि Infinix Note 10 और Infinix Note 10 Pro स्मार्टफोन को कंपनी 20,000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च कर सकती है। जानकारी के लिए बता दें कि ग्लोबल मार्केट में Infinix Note 10 की कीमत 200 डॉलर (करीब 14,713 रुपये) है। जबकि Infinix Note 10 Pro स्मार्टफोन को 260 डॉलर (करीब 19,127 रुपये) है।

(Note: ताजा जानकारी के मुताबिक 7 जून को सिर्फ Infinix Note 10 ही लॉन्च होगा)

Web Stories