Infinix Zero 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, आकर्षित डिजाइन के साथ मिलेंगे शानदार फीचर्स

21413

स्मार्टफोन सेगमेंट में Infinix लगातार बेहतर काम कर रही है। इस बार कंपनी ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन ‘Infinix Zero 5G’ को  भारत में लॉन्च किया है। खास बात यह है कि Infinix Zero 5G भारत में लॉन्च होने वाला कंपनी का पहला 5G स्मार्टफोन है। इस फोन में आकर्षित डिजाइन से लेकर स्मूथ डिस्प्ले और कैमरे पर भी फोकस किया गया है। इतना ही नहीं इस फ़ोन में 33W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है। आइये जानते हैं इस फोन की कीमत और फीचर्स के बारे में

डिस्प्ले और फीचर्स

नए Infinix Zero 5G में 6.78 इंच की फुल एचडी प्लस IPS LTPS डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2460 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 500 निट्स है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में मीडियाटेक Dimensity 900 प्रोसेसर दिया है।  यह फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड XOS 10 पर काम करता है। Infinix यह फोन  8GB LPDDR5 रैम और 128GB UFS 3.1 स्टोरेज से लैस है इसके अलावा फोन के साथ 5 जीबी वर्चुअल रैम भी मिलेगा। इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है जिसके साथ 33W की फास्ट चार्जिंग है। यह भी पढ़ें: 90Hz डिस्प्ले, 50 MP कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Redmi 10 2022, जानें फीचर्स

कैमरा सेटअप

फोटो और वीडियो के लिए इस नए स्मार्टफोन के रियर में ट्रिपल कैमरे का सेटअप मिलता है जिनमें प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है जबकि दूसरा लेंस 13 मेगापिक्सल का पोट्रेट लेंस है जिसके साथ 30X डिजिटल जूम मिलेाग। इसके अलावा इसमें तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है। इतना ही नहीं सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरे के साथ डुअल फ्लैश लाइट मिलेगी।

कनेक्टिविटी फीचर्स

नए Infinix Zero 5G में फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। फोन में डुअल स्पीकर है जिसके साथ DTS सराउंड साउंड भी मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए 5G, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5, GPS, OTG और 3.5mm का हेडफोन जैक है। चार्जिंग के लिए टाईप-सी पोर्ट मिलेगा।

कीमत और उपलब्धता

Infinix Zero 5G को सिर्फ एक ही वेरियंट में उतारा गया है जो कि 8GB रैम और 128GB  स्टोरेज के साथ आता है और इसकी कीमत  19,999 रुपये रखी गई है। इस फोन में कॉस्मिक ब्लैक और स्काइलाइट ऑरेंज कलर ऑप्शन मिलते हैं। इस फोन को आप 18 फरवरी से फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं।

Web Stories