TVS Jupiter और Suzuki Access 125 को छोड़कर लोग जमकर खरीद रहे हैं यह स्कूटर

पिछले महीने होंडा एक्टिवा (Honda Activa) की 1,49,407 यूनिट्स की बिक्री हुई, जबकि पिछले साल मई महीने में कंपनी ने एक्टिवा की 17,006 यूनिट्स की बिक्री हुई। यानी इस बार एक्टिवा की बिक्री में 778.55 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

29483

टू-व्हीलर कंपनियों ने मई महीने में अपनी बिक्री के नतीजे जारी कर दिए हैं। बिक्री के मामले में पिछले महीने जिन टॉप 3 स्कूटर्स ने अपनी जगह बनाई है, उनके बारे में हम इस रिपोर्ट में जानकारी दे रहे हैं। अगर आप एक नया स्कूटर खरीदने जा रहे हैं तो आप इस रिपोर्ट पर जरूर गौर करें।

Honda Activa

पिछले महीने होंडा एक्टिवा (Honda Activa) की 1,49,407 यूनिट्स की बिक्री हुई, जबकि पिछले साल मई महीने में कंपनी ने एक्टिवा की  17,006 यूनिट्स की बिक्री हुई। यानी इस बार एक्टिवा की बिक्री में 778.55 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। इंजन की बात करें तो इस स्कूटर में 109.51cc का इंजन लगा है, जो 7.6bhp का पावर और 8.79 Nm टॉर्क जेनरेट करता है । इस इंजन में लगी esp टेक्नॉलजी की मदद से इसकी माइलेज में 10 परसेंट का  इजाफा हुआ है। परफॉरमेंस के मामले में यह स्कूटर निराश नहीं करता। ब्रेकिंग के लिए इसके फ्रंट और रियर व्हील  में 130mm ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। रहेगी। इस स्कूटर की एक्स-शो रूम कीमत 71,432 रुपये से शुरू होती है।

यह भी पढ़ेंः मात्र 1600 रु खर्च कर खरीदें ये Portable AC, कूलिंग मिलेगी जबरदस्त, जानें कीमत और मंथली ईएमआई की डिटेल

TVS Jupiter

TVS का Jupiter अपने सेगमेंट का एक कामयाब स्कूटर है। पिछले महीने TVS Jupiter की 59,613 यूनिट्स की बिक्री हुई, जबकि पिछले साल मई महीने में कंपनी ने Jupiter की  6,153 यूनिट्स की बिक्री हुई। यानी इस बार एक्टिवा की बिक्री में 868.84 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। इस स्कूटर का सिंपल डिजाइन और आरामदायक राइड इसे खास बनाती है। इंजन की करें तो Jupiter में 109.7cc का इंजन है, जो 7.3bhp का पावर और 8.4 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इस स्कूटर की परफॉरमेंस काफी अच्छी है, इसमें इको-थ्रस्ट फ्यूल  इंजेक्शन दिया है जिससे 15 परसेंट माइलेज ज्यादा मिलती है। इस स्कूटर के फ्रंट और रियर व्हील में 130mm ड्रम ब्रेक लगे हैं। डिजाइन के मामले में यह एक साफ़-सुथरा स्कूटर है। इसकी सीट के नीचे 21 लीटर का स्पेस दिया गया है, जहां आप अपना जरूरी सामान रख सकते हैं। इसकी बड़ी और आरामदायक सीट आपके लंबे सफ़र के लिए बेस्ट रहेगी। इस स्कूटर की एक्स-शो रूम कीमत 68,571 रुपये से शुरू होती है।

यह भी पढ़ें: आपको क्यों खरीदनी चाहिए Hyundai Venue, यहां जानिये 5 बड़े कारण

Suzuki Access 125

125cc स्कूटर सेगमेंट में Suzuki Access 125 काफी दमदार और बेस्ट सेलिंग मॉडल है। पिछले महीने Access 125 की 35,709  यूनिट्स की बिक्री हुई, जबकि पिछले साल मई महीने में कंपनी ने Access 125 की  9,706 यूनिट्स की बिक्री हुई। यानी इस बार Access 125 की बिक्री में 267.91 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। इंजन की करें तो Suzuki Access 125 में नया 125 cc का BS6 इंजन दिया है जो कि 8.7 PS की पावर और 10 Nm का टॉर्क देता है। इस स्कूटर में अब फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इसमें सुजुकी इको परफॉर्मेंस टेक्नोलॉजी को भी शामिल किया फीचर्स की बात करे तो इस स्कूटर में फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी, LED हेडलैंप, क्रोम फिनिस, मल्टीफंक्शन डिजिटल मीटर और इजी स्टार्ट सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गये हैं। इस स्कूटर की एक्स-शो रूम कीमत 75,600 रुपये से शुरू होती है।

यह भी पढ़ेंः 2022 Bajaj Pulsar N160 भारत में लॉन्च को तैयार! जानें खूबियां

Web Stories