120W सुपर फास्ट चार्जिंग और 12 GB रैम के साथ लॉन्च हुआ iQOO 9 और iQOO 9 Pro, जानें फुल डिटेल्स

18751

iQOO ब्रांड ने हाल ही में चीन में अपना फ्लैगशिप मॉडल iQOO 9 और iQOO 9 Pro को लांच कर दिया है। ये दोनों स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च iQOO 8 सीरीज को रिप्लेस करेंगे। हालांकि भारत में सिर्फ 7 सीरीज ही उपलब्ध हुआ था। कंपनी ने 8 को लॉन्च नहीं किया था। वहीं नए 9 सीरीज को इंडिया में लॉन्च होने की पूरी उम्मीद है। जहां वनिला मॉडल फ्लैट स्क्रीन डिजाइन के साथ उपलब्ध है। वहीं प्रो मॉडल में आपको कर्वड डिसप्ले देखने को मिलेगा। इसके साथ ही ये फोन दमदार प्रोसेसर और बड़ी मैमोरी से लैस हैं। वहीं अच्छी बात कही जा सकती है कि इनमें आपको 5जी सपोर्ट भी मिलेगा।

iqoo-9-and-9-pro-to-launch-in-january-5

iQOO 9 and 9 Pro कीमत

चीन में iQOO 9 को कई मैमोरी वेरियंट में लॉन्च किया गया है जो अलग अलग कीमत में उपलब्ध होंगे। कंपनी ने इसे 8GB रैम + 128GB मैमोरी और 12GB रैम के साथ 256GB की मैमोरी दी गई है। शुरुआती मैमोरी वेरियंट का प्राइस लगभग 50,000 रुपये से शुरू होती है जो कि पिछल साल भारत में लॉन्च आईकू 7 सीरीज से काफी ज्यादा है। इसी तरह iQOO 9 Pro के भी दो वैरिएंट हैं। इसमें आपको 12GB की रैम मैमोरी के साथ 256GB स्टोरेज और 12GB रैम के साथ ही 512GB की मैमोरी मिल जाती है। इसे भी पढ़े13 जीबी रैम और दमदार प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ Oppo A96 5G, जानें इस फोन के बारे में सबकुछ

iQOO 9 स्पेसिफिकेशन

iQOO 9 में कंपनी द्वारा FHD+ resolution वाला 6.78-inch LTPO 2.0 ई5 AMOLED डिसप्ले दिया गया है। कंपनी ने 120Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट वाले डिसप्ले का उपयोग किया है जो 19.8:9 आसपेक्ट रेशियो के साथ आता है। वहीं फोन में HDR सपोर्ट भी मिलेगा और पंच होल कटआउट डिजाइन के साथ आता है। फोन में आपको Android 12 OS के साथ कस्टम ओरिजिन ओएस मिलता है। वहीं सुरक्षा के लिए इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा भी दी गई है।

परफॉरमेंस की बात करें तो Qualcomm Snapdragon 8 Gen1 प्रोसेसर आधारित यह फोन आपके दमदार परफॉर्मेंस का भरोसा देता है। फिलहाल यह क्वालकॉम का सबसे पावरफुल प्रोसेसर में से एक है। स्टोरेज और मेमोरी की बात करे तो इसमें 12GB LPDDR5 रैम और 512GB UFS 3.1 स्टोरेज दी गयी है। इसमें गेम खेलते वक्त बढ़ रहे टेम्परेचर को कम रखने के लिए वीसी लिक्विड कूलिंग फीचर दिया गया है। पावर बैकअप के लिए 120W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,700mAh की बैटरी दी गई है। इस स्मार्टफोन का 164.55×76.7×8.37mm डायमेंशन और 206.1 ग्राम वजन है। इसे भी पढ़े – iPhone 15 Pro में होगा 10x ऑप्टिकल जूम वाला Periscope कैमरा, जानें पूरी खबर

कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, Wi-Fi 6E, Bluetooth 5.2, GPS और NFC मिलेगा। वहीं चार्जिंग और डाटा ट्रांसफर के लिए USB Type-C पोर्ट भी दिया गया है। इसके साथ आपको स्टीरियो स्पीकर्स और Hi-Res ऑडियो की सुविधा भी दी गई है।

कैमरे की बात करे तो कंपनी आपको इसके साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दे रही हैं जिसमे 50MP (f/1.45 aperture) का प्राइमरी सैमसंग GN5 सेंसर  120-degree फिल्ड आॅफ व्यू वाला 13MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 12MP डेप्थ सेंसर शामिल है।  सेल्फी के लिए फ्रंट में 16MP स्नैपर दिया गया है।

iQOO 9 Pro स्पेसिफिकेशन

iQOO 9 Pro में आपको 6.78-inch का 2K ई5 AMOLED LTPO 2.0 डिसप्ले मिलेगा। फोन की स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट और 20:9 अस्पेक्ट रेशियो के साथ 360Hz  टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट करती है। यह फोन 1500nits ब्राइटनेस, पंच होल कटआउट , 10bit और 100 percent P3 colour gamut सपोर्ट करता है।  इसके साथ आपको स्टीरियो स्पीकर और सिक्यूरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा भी दी गयी है।

iQOO 9 Pro परफॉरमेंस के लिए Adreno GPU के साथ Qualcomm Snapdragon 8 Gen1 प्रोसेसर है और पॉवर बैकअप के लिए इसमें 4,700mAh बैटरी 120W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ मिलता है। वहीं खास बात यह कही जा सकती है कि इसमें 50W वायरलेस चार्जिंग और 10W का रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, Wi-Fi 6E, ब्लूटूथ 5.2, GPS, NFC और चार्जिंग और  data sync के लिए USB Type-C port दिया गया है।

iQOO 9 Pro में सेल्फी के लिए 16MP snapper दिया गया है और बेक पैनल में ट्रिप कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50MP (f/1.45 aperture) प्राइमरी Samsung GN5 sensor, 150-degree FoV के साथ 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 16MP पोट्रेट स्नैपर शामिल है।  

Web Stories