12GB रैम, ट्रिपल रियर कैमरा के साथ लॉन्च हुआ iQoo Neo 5S, iQoo Neo 5 SE, जानें खूबियां

17572

iQoo Neo 5S और iQoo Neo 5 SE स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा, हाई रिफ्रेश रेट और 12GB तक की रैम की सुविधा है। वीवो सब-ब्रांड के नए फोन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आते हैं और ये तीन कलर विकल्पों में उपलब्ध हैं। iQoo Neo 5S की बिक्री इस सप्ताह से शुरू हो जाएगी, जबकि iQoo Neo 5 SE अगले सप्ताह बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
यह भी पढ़ेंः Hero Electric ने लॉन्च किया सस्ता ऑप्टिमा एचएक्स स्कूटर, कीमत 55,580 रुपये

iQoo Neo 5S और iQoo Neo 5 SE की कीमत
iQoo Neo 5S को तीन वैरियंट में पेश किया गया है। बेस वैरियंट 8GB रैम + 128GB स्टोरेज के साथ आता है और इसकी कीमत CNY 2699 (लगभग 32,100 रुपये) है। iQoo Neo 5S फोन के 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वैरियंट को CNY ​​2899 (लगभग 34,500 रुपये) की कीमत पर खरीदा जा सकता है और 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले टॉप वैरियंट की कीमत CNY 3199 (लगभग38,000 रुपये) है।

वहीं iQoo Neo 5 SE के बेस वैरियंट 8GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत CNY 2199 (लगभग 26,100 रुपये) है। इसके अलावा, 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत CNY 2399 (लगभग 28,500 रुपये) है। 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरियंट वाले टॉप मॉडल की कीमत CNY 2599 (लगभग 31,000 रुपये) है। जहां iQOO Neo 5S को ब्लैक, ब्लू और ऑरेंज रंग में पेश किया गया है, वहीं iQoo Neo 5 SE ब्लू, व्हाइट और एक मल्टीकलर ह्यू में आता है।

iQoo Neo 5S और iQoo Neo 5 SE दोनों ही चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं। iQoo Neo 5S की बिक्री 24 दिसंबर से होगी और iQoo Neo 5 SE की बिक्री 28 दिसंबर को चीन में होगी।
यह भी पढ़ेंः Electric Motorcycles के लिए 2022 होगा धमाकेदार, लॉन्च होगी 350km तक की रेंज वाली बाइक

iQoo Neo 5S के स्पेसिफिकेशंस
iQoo Neo 5S स्मार्टफोन में 6.56-इंच AMOLED डिस्प्ले और 120 Hz रिफ्रेश रेट है। यह फोन Android 12 पर बेस्ड ओरिजिनओएस ओशन पर चलता है। यह स्मार्टफोन डेडिकेटेड डिस्प्ले चिप के साथ आता है। फोन में में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 SoC है, जिसे 12GB तक LPDDR5 रैम और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

कैमरा फीचर की बात करें, तो iQoo Neo 5S ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें OIS लेंस के साथ 48MP Sony IMX598 प्राइमरी कैमरा, 13 MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2 MP का मैक्रो शूटर है। फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा मौजूद है।

iQoo Neo 5S में 4,500mAh की बैटरी है, जो 66W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है और इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 5जी, 4जी एलटीई, ब्लूटूथ वी5.1 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।

iQoo Neo 5 SE के स्पेसिफिकेशंस
iQoo Neo 5S की तरह ही iQoo Neo 5 SE भी Android 12 पर बेस्ड ओरिजिनओएस ओशन पर चलता है। इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.3 इंच का FHD+ एलसीडी डिस्प्ले है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 SoC से लैस है। इसमें 12GB तक रैम और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज है। यह लिक्विड कूलिंग फीचर के साथ भी आता है।

कैमरा फीचर की बात करें, तो iQoo Neo 5 SE में भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी है। इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2 MP का शूटर है। फोन में 16 MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।

iQoo Neo 5 SE भी 4,500mAh की बैटरी के साथ आता है। इसमें 55W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है। फोन में कनेक्टिविटी विकल्प iQoo Neo 5S जैसे ही हैं। इनमें 5जी, 4जी एलटीई, ब्लूटूथ वी5.1 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।
यह भी पढ़ेंः अर्थ एनर्जी की इलेक्ट्रिक स्कूटर Glyde SX और Glyde SX+ जल्द आएगी बाजार में, फुल चार्ज में मिलेगी 150km तक की रेंज

Web Stories