5G स्मार्टफोन IQOO U5, 50 MP रियल कैमरा के साथ हुआ लॉन्च

17655

चीनी कंपनी iQOO ने U-सीरीज का नया स्मार्टफोन iQOO U5 5G को लॉन्च कर दिया है। यह फोन पिछले साल लॉन्च किए गए iQOO U3 स्मार्टफ़ोन का यह एडवांस वर्जन है। इस स्मार्टफोन में 6.58-इंच का OLED डिस्प्ले है, जिसका रेजलूशन Full HD+ और स्क्रीन रिफ्रेश रेट 120Hz है। यह डिवाइस इसलिए भी खास है क्योंकि कम रेंज के इस फोन में क्वालकॉम का नया स्नैपड्रैगन प्रोसेसर देखने को मिलेगा। इसके साथ ही 8GB की RAM और 128 GB की इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। हालांकि यह फोन फिलहाल चीन में ही लॉन्च हुआ है लेकिन भारत में कंपनी इसे किसी दूसरे नाम से पेश कर सकती है। फोन के दूसरे स्पेसिफिकेशन भी काफी खास हैं।

iQOO U5 के स्पेसि​फिकेशन
आपको इस स्मार्टफोन में तीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। कंपनी ने इसे डार्क ब्लैक, सिल्वर व्हाइट और मैजिक ब्लू कलर में लॉन्च किया है। इसके साथ यह फोन 3 वेरिएंट – 4GB RAM + 128GB स्टोरेज, 6GB RAM + 128GB स्टोरेज और 8GB RAM + 128GB स्टोरेज में उपलब्ध है। इसे भी पढ़ें: 12GB रैम, ट्रिपल रियर कैमरा के साथ लॉन्च हुआ iQoo Neo 5S, iQoo Neo 5 SE, जानें खूबियां

iQOO U5 स्मार्टफ़ोन में आपको 6.58-इंच की OLED स्क्रीन दी गई है जो Full HD+ रेजल्यूशन के साथ आता है। वहीं अच्छी बात यह कही जा सकती है ​कि इसमें 120Hz रिफ्रेॅश रेट की स्क्रीन है जो गेमिंग से लेकर रोज के यूज में आपको स्मूथ अहसास कराएगा। यह फोन क्वॉलकॉम Snapdragon 695 प्रोसेसर पर काम करता है जो कि बिल्कुल नया प्रोसेसर है। इसमें आपको 8GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगा है जो एक्सपेंडल मैमोरी सपोर्ट करता है। आॅपरेटिंग की बात की जाए तो यह Android 11 पर आधारित iQOO UI 1.0 पर रन करता है। रही बात कैमरे की तो डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसका प्राइमरी सेंसर 50MP और सेकेंडरी कैमरा 2MP उपलब्ध करवाया गया है। फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। इस फोन में आपको पावर बटन में फिंगरप्रिंट स्कैनर का ऑप्शन भी मिलेगा। इसे भी पढ़ें: जल्द भारत में लॉन्च होगा Infinix का सस्ता 5G फोन, जानें क्या है कंपनी का प्लान

Web Stories