स्नैपड्रैगन 768G के साथ भारत में लॉन्च हुआ iQOO Z3 गेमिंग फोन, जानें स्पेसिफिकेशंस

5488

iQOO ने भारत में अपना मिड रेंज गेमिंग स्मार्टफोन iQOO Z3 लॉन्च कर दिया है। Z-सीरीज के इस नए फोन में 120Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 768G प्रोसेसर और 64MP का प्राइमरी कैमरा है। भारत में iQOO Z3 के 6GB/128GB वैरियंट की कीमत 19,990 रुपये हैं, वहीं 8GB/128GB वैरियंट के लिए आपको 20,990 रुपये खर्च करना होगा।

इसके अलावा, iQOO Z3 के टॉप वैरियंट 8GB/256GB की कीमत 22,990 रुपये है। iQOO Z3 को दो कलर ऑप्शन -ब्लैक और साइबर ब्लू में लॉन्च किया गया है। फोन की बिक्री आज से Amazon India और iQOO वेबसाइट पर शुरू होगी। आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से खरीदारी पर यूजर्स को 1,500 रुपये की अतिरिक्त छूट मिलेगी।

iQOO Z3 के स्पेसिफिकेशंस

iQOO Z3 में 6.58-इंच की IPS LCD FHD+ स्क्रीन है, जो डायनैमिक 120Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। यूजर फोन को 60Hz, 90Hz, 120Hz पर लॉक कर सकते हैं या इसे स्मार्ट स्विच मोड पर सेट कर सकते हैं, जो आपके द्वारा उपयोग किए जा रहे ऐप्स के अनुसार रिफ्रेश रेट को सेट कर देता है। गेमिंग के लिए फोन 180Hz टच रिस्पॉन्स की सुविधा है, जिसे कंपनी 5-लेयर लिक्विड-कूलिंग सिस्टम (5-layer liquid-cooling system) कहती है।

फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 768G प्रोसेसर पर रन करता है। यूजर्स को इसके टॉप वैरियंट में 8GB तक LPDDRX4 रैम और 256GB UFS 2.2 स्टोरेज मिलती है। हालांकि iQOO Z3 में 3GB तक extended RAM की सुविधा भी मिलती है। फोन Android 11 पर आधारित FuntouchOS 11 स्किन पर रन करता है।

iQOO Z3 के कैमरा की बात करें, तो फोन में पीछे की तरफ ट्रिपल-कैमरा सेटअप है। इसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में 4,400mAh की बैटरी दी गई है, जो 55W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। फोन के अन्य फीचर्स की बात करें, तो इसमें ब्लूटूथ 5.1, एक यूएसबी-सी पोर्ट और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल हैं।

Web Stories