iQOO Z6 5G स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, कम कीमत में मिलेंगे शानदार फीचर्स

23190

बजट सेगमेंट में iQOO Z6 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। इस फोन को तीन स्टोरेज में उतारा गया है। अगर आप अभी इस फोन को खरीदते हैं तो आपको यह स्पेशल कीमत में मिलेगा। यह एक कम बजट वाला 5G स्मार्टफोन है जोकि कई अच्छे फीचर्स के साथ आता है। आइये जानते हैं इस फोन की कीमत से लेकर इसमें मिलने फीचर्स तक के बारे में।

कीमत और उपलब्धता

नया iQOO Z6 5G तीन वेरिएंट में आया है और बात कीमत की करें तो 4GB+128GB वेरिएंट की कीमत 15,499 रुपये है लेकिन आपको यह 13,999 की स्पेशल कीमत में मिलेगा। इसके अलावा  इसके अलावा 6GB + 128GB  वेरिएंट की कीमत की कीमत 16,999 रुपये है लेकिन अभी आपको यह 14,999 में मिलेगा जबकि 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है लेकिन यह आपको 15,999 की स्पेशल कीमत में मिलेगा इस फोन को आप Dynamo Black और  Chromatic Blue कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं, इस फोन की बिक्री 22 से शुरू होगी। HDFC बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड से इस फोन को खरीने पर 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। यह भी पढ़ें: 20,000 से कम कीमत में इस दिन आ रहा है ये पावरफुल स्मार्टफोन, मिलेगा स्मूथ डिस्प्ले

फीचर्स और प्रोसेसर

नए iQOO Z6 5G में 120Hz रिफ्रेश वाला FHD + Display दिया है। परफॉरमेंस जे लिए इस फोन में Snapdragon 695 5G प्रोसेसर दिया है । यह फोन unique 5-Layer Liquid कूलिंग सिस्टम के साथ आता है ताकि ज्यादा इस्तेमाल पर भी फोन गर्म नहीं  होगा और आपको स्मूथ परफॉरमेंस मिलेगी। पावर के लिए इस फोन में 5000mAh की बैटरी मिलेगी जोकि 18W फ़ास्ट चार्जिंग से लैस होगी। फोटो और वीडियो के इस फोन में 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और एक 2 मेगापिक्सल का बोके कैमरा दिया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 12 आधारित Funtouch OS 12 है।

Web Stories