7000 से कम कीमत वाला itel Vision 2S स्मार्टफोन क्या पैसा वसूल है ? यहां जानें

14062

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Itel ने बजट सेगमेंट में अपना नया स्मार्टफोन ‘Vision 2S’ को हाल ही भारत में लॉन्च किया है। इस फोन का डिजाइन तो अच्छा है कि साथ ही इसमें बड़ी बैटरी का भी इस्तेमाल किया गया है जिसको लेकर दावा किया जा रहा है कि इसमें बेहतर बैकअप मिलेगा। बता दें कि यह नया फोन itel Vision 2 का अपग्रेडेड वर्जन है। इस फोन को कुछ दिन हमें यूज़ किया, इस रिपोर्ट में आपको बताते हैं कि क्या यह फोन वाकई पैसा वसूल है और क्या आपको इसे खरीदना चाहिए या नहीं ? आइये जानते हैं ।

डिजाइन

itel Vision 2S का डिजाइन स्लिम है और यह दिखने में भी अच्छा नज़र आता है। इसके टॉप पर 3.5mm हेडफोन जैक दिया है, जबकि राईट साइड में वॉल्यूम रोकर की, और पावर बटन दिया है। वहीं इसके नीचे माइक्रो USB पॉइंट और एक माइक्रोफोन मिलता है। इसके बैक कवर को आप ओपन कर सकते हैं और दो सिम रखने के लिए इसमें स्लॉट दिए हैं। बैक साइड पर ड्यूल कैमरा विथ LED फ़्लैश लाइट के साथ दिया है। फ़ोन  दिखने में अच्छा है और इस पर ग्रिप भी अच्छी बनती है।    

डिस्प्ले

बात करें तो itel Vision 2S के डिस्प्ले की इसमें आपको मिलेगा 6.52 इंच की HD+ IPS डिस्प्ले जोकि वॉटरड्रॉप से लैस है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है, इसके अलावा डिस्प्ले पर 2.5d कर्व्ड ग्लास है। डिस्प्ले IPS है इसलिए इसे बेहतर कहा जा रहा है, फोटो और वीडियो देखते समय आपको कोई दिक्कत नहीं होने वाली। डिस्प्ले काफी अच्छा है और धूप में भी आप इसे आसानी से देख सकते हैं।

कैमरा सेटअप

फोटो और वीडियो के नए itel Vision 2S में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 8 मेगापिक्सल का है, दूसरा लेंस वीजीए है। सेल्फी के लिए आईटेल ने इस फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। दिन के समय में आप काफी बेहतर फोटो और वीडियो शूट कर सकते हैं लेकिन कम रोशिनी में रिजल्ट बहुत अच्छे नहीं मिलते। फ्रंट और रियर कैमरे से आप HD और FHD वीडियो शूट कर सकते हैं।  

परफॉरमेंस

परफॉरमेंस के लिए इसमें 1.6GHz की स्पीड वाला ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया है, हालांकि प्रोसेसर के नाम के बारे में कोई खास जानकारी नहीं दी है। फोन में एंड्रॉयड 11 गो एडिशन दिया गया है। यह फोन 2GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ आता है। डेली यूज़ के लिए यह फोन अच्छा है, अभी तक इसमें कोई खास दिक्कत नहीं हुई। इस फोन में 5000mAh की बैटरी है, जोकि फुल चार्ज में अभी एक दिन का बैकअप दे रही है जोकि काफी अच्छा है। कनेक्टिविटी के लिए VoLTE/ViLTE/VoWiFi,फेस अनलॉक, फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5एमएम का हेडफोन जैक और माइक्रो यूएसबी चार्जिंग पोर्ट है।

कीमत और उपलब्धता

itel Vision 2S की कीमत 6,999 रुपये रखी गई है और अच्छी बात यह है की इसके साथ वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट की भी सुविधा मिलती है, हालांकि यह सुविधा फोन खरीदने के अगले 100 दिनों के लिए ही मिलेगी। इस फोन को आप ग्रेडेशन पर्पल, ग्रेडेशन ब्लू और डीप ब्लू कलर में खरीद सकते हैं। अगर आप एक बजट स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो itel Vision 2S आपके लिए काफी अच्छा स्मार्टफोन साबित हो सकता है।

Web Stories