Jeep Meridian की बुकिंग जल्द होगी शुरू, जानें टॉप 5 फीचर्स

26018

जीप मेरिडियन (Jeep Meridian) को हाल ही में भारतीय बाजार में पेश किया गया है। कंपनी ने घोषणा की है कि वह 3 मई से इस एसयूवी के लिए ऑर्डर स्वीकार करना शुरू कर देगी। आपको बता दें कि मेरिडियन का आर्किटेक्चर जीप कंपास (Jeep Compass) से मिलता-जुलता है। हालांकि इसमें थ्री-रो सीट की सुविधा है। भारत में नई जीप मेरिडियन की बिक्री शुरू होने वाली है। अगर आप इस खूबसूरत कार को खरीदने का मन बना रहे हैं, तो पहले जान लें इसके टॉप 5 फीचर्स…

Muscular design
जीप मेरिडियन (Jeep Meridian) की खास बात है कि यह काफी आकर्षक है और डिजाइन मस्कुलर है, जो आपको आकर्षित कर सकता है। इसमें बहुत सारी स्ट्रीट प्रेजेंस है। इसमें आपको आगे की तरफ सिग्नेचर सेवन-स्लॉट ग्रिल के साथ आयताकार हेडलैंप मिलते हैं। किनारों पर थोड़ा भड़कीला व्हीलार्च, 18-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील, ब्लैक-आउट पिलर और चारों ओर ब्लैक क्लैडिंग दिखाई देता है। पीछे की तरफ इसमें स्लीक एलईडी टेललाइट्स, बोल्ड टेलगेट और बंपर पर सिल्वर फिनिश वाली स्किड प्लेट है।
यह भी पढ़ेंः जल्द लॉन्च होगा TVS का लोकप्रिय स्पोर्टी 125cc गियरलेस स्कूटर NTorq, जानें खूबियां

Premium interior
इसका इंटीरियर काफी प्रीमियम है। जीप मेरिडियन (Jeep Meridian) के केबिन में कंपास के साथ कई समानताएं हैं। इसमें डैशबोर्ड का डिजाइन, स्टीयरिंग व्हील और सेंटर कंसोल शामिल हैं। हालांकि नए मॉडल में ड्यूल-टोन ब्लैक और ब्राउन थीम है, जिसमें quilted लेदर अपहोल्स्ट्री है, जो अधिक प्रीमियम है।

Jeep Meridian

Smart features
जीप मेरिडियन (Jeep Meridian) में आपको 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और 10.1 इंच का टचस्क्रीन मिलेगा। यह कंपास जैसा ही है। इसके अलावा, इस कार में पावर्ड फ्रंट सीटें, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी (Apple CarPlay और Android Auto), डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, पावर्ड टेलगेट आदि शामिल हैं। सेफ्टी फीचर्स की बात करें, तो इसमें छह एयरबैग, ट्रैक्शन कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा, ABS के साथ EBD, हिल स्टार्ट असिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल, ESC आदि शामिल हैं। ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) भी उपलब्ध हो सकता है।
यह भी पढ़ेंः Skoda Kushaq का नया वैरियंट भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 12.69 लाख रुपये

Powerful diesel engine
जीप मेरिडियन में आपको पावरफुल डीजल इंजन मिलता है। जीप मेरिडियन में लॉन्च के समय केवल एक इंजन होगा। इसमें 2.0-लीटर, टर्बोचार्ज्ड, इनलाइन -4 डीजल मोटर है। यह पावरप्लांट 170 पीएस और 350 एनएम के लिए अच्छा है और इसे 6-स्पीड मैनुअल या 9-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ रखा जा सकता है। एसयूवी को स्टैंडर्ड रूप में फ्रंट-व्हील-ड्राइव कॉन्फिगरेशन में पेश किया गया है, जबकि डीजल-ऑटोमैटिक वर्जन में ऑल-व्हील-ड्राइव विकल्प उपलब्ध है।

Jeep Meridian price
जीप मेरिडियन के लिए बुकिंग अगले महीने की शुरुआत में शुरू होगी। ग्राहक को डिलीवरी जून 2022 के अंत में शुरू होगी। इसकी शुरुआती कीमत लगभग 26 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होने की उम्मीद है। भारतीय बाजार में यह Skoda Kodiaq, Mahindra Alturas G4, Toyota Fortuner आदि को टक्कर देगी।
यह भी पढ़ेंः 150W सुपरवूक चार्जिंग के साथ लॉन्च हुआ OnePlus 10R 5G, मिनटों में हो जाएगा चार्ज

Web Stories