Jio vs Airtel vs Vi Rs 666 plans: जानें किस प्रीपेड प्लान में है ज्यादा बेनिफिट्स

26179

हाल में हुए टेलीकॉम प्लान्स (telecom plans) की कीमतों में बढ़ोतरी ने यूजर्स पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है। न केवल उन्हें अधिक भुगतान करने के लिए मजबूर किया गया है, बल्कि प्रीपेड योजनाओं (prepaid plans) के साथ मिलने वाले लाभ भी कम कर दिए गए हैं। ऐसी स्थिति में अब यूजर्स ऐसे प्रीपेड प्लान की तलाश में हैं, जो भरपूर डेटा, मुफ्त कॉल और अधिक वैधता सहित सभी लाभ प्रदान करते हैं। Airtel और Jio वर्तमान में कुछ ऐसे ही प्रीपेड प्लान पेश करते हैं।

हालांकि Jio प्रीपेड प्लान थोड़े सस्ते हैं, लेकिन ज्यादातर लोग कनेक्टिविटी के लिए Airtel को पसंद करते हैं। Jio और Airtel 666 रुपये में एक मिड-रेंज प्रीपेड प्लान पेश कर रहे हैं। प्रीपेड प्लान कम या ज्यादा समान लाभ प्रदान करते हैं, लेकिन Jio प्लान अधिक वैधता प्रदान करते हैं। यहां जानते हैं इन दोनें प्लान में कौन आपके लिए ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है।
यह भी पढ़ेंः तैयार रहिए, इस महीने आने वाली हैं ये जबरदस्त कार, देखें पूरी लिस्ट

Airtel Rs 666 prepaid plan
एयरटेल का 666 रुपये की कीमत वाला यह प्रीपेड प्लान 77 दिनों की वैधता के साथ आता है। इस प्लान में प्रतिदिन 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल और 100 एसएमएस रोजाना मिलते हैं। इसके अतिरिक्त, यूजर्स को प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन , अपोलो 24 का निःशुल्क एक्सेस भी मिलता है। 7 सर्कल, शॉ एकेडमी के साथ मुफ्त ऑनलाइन कोर्स, फास्टैग पर 100 रुपये कैशबैक, मुफ्त हैलो ट्यून्स और विंक म्यूजिक की सुविधा भी इस प्लान के तहत मिलती है।
यह भी पढ़ेंः 10,000 रु से कम में ये हैं बेहतरीन All-Rounder Phones, जानें इनकी खासियत

Jio Rs 666 prepaid plan
अगर जियो के 666 रुपये वाले प्रीपेड प्लान (prepaid plan) की बात करें, तो इस प्लान भी एयरटेल जैसे ही कुछ लाभ मिलते हैं। 666 रुपये के प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड कॉल के साथ 1.5GB दैनिक डेटा और प्रति दिन 100 एसएमएस मिलते हैं। योजना Jio ऐप्स तक पहुंच प्रदान करती है। हालांकि इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है, जो एयरटेल के 77 दिनों की वैधता से ज्यादा है।

Vi Rs 666 prepaid plan
अगर आप वोडाफोन-आइडिया के ग्राहक हैं, तो चिंता न करें, क्योंकि वोडाफोन के पास भी 666 रुपये की कीमत वाला प्रीपेड प्लान है। प्रीपेड प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 1.5GB दैनिक डेटा और प्रति दिन 100 एसएमएस के साथ आता है। यह 77 दिनों के लिए वीआई फिल्मों और टीवी तक एक्सेस प्रदान करता है। इस योजना के अतिरिक्त लाभों में बिंग ऑल नाइट बेनिफिट्स, वीकेंड डेटा रोलओवर लाभ और डेटा डिलाइट्स ऑफर तक पहुंच शामिल है।

इसके अलावा, एयरटेल के पास 599 रुपये का प्रीपेड प्लान भी है, जिसमें आपको कई सारे बेनिफिट्स मिलते हैं। प्रीपेड प्लान डिज्नी + हॉटस्टार और अमेजन प्राइम मोबाइल एडिशन तक एक्सेस प्रदान करते हैं। प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रति दिन 100 एसएमएस, दैनिक आधार पर 3 जीबी डेटा और फास्टैग पर 100 रुपये का कैशबैक भी शामिल है। आपको 3 महीने के लिए अपोलो सब्सक्रिप्शन, शॉ एकेडमी में मुफ्त ऑनलाइन कोर्स के साथ और भी बहुत कुछ मिलता है। यह प्लान 28 दिनों की वैधता अवधि के साथ आता है।
यह भी पढ़ेंः AC की तरह काम करता है यह Room Air Cooler, 692 रुपये देकर ले आएं घर

Web Stories