Jio, Airtel, Vi: दो महीने की वैलिडिटी वाले ये हैं बेस्ट Prepaid Plans, जानें पूरी डिटेल

Jio, Airtel और Vi के पास अपने यूजर्स के लिए तमाम तरह के प्रीपेड प्लांस (prepaid plans) मौजूद हैं। इन टेलीकॉम कंपनियों के प्लांस में आपको कई सारे फायदे भी मिल जाते हैं।

30273

Jio, Airtel और Vi के पास अपने यूजर्स के लिए तमाम तरह के प्रीपेड प्लांस (prepaid plans) मौजूद हैं। इन टेलीकॉम कंपनियों के प्लांस में आपको कई सारे फायदे भी मिल जाते हैं। अगर आप 500 रुपये से कम की कीमत में दो महीने वाली लंबी अवधि के प्लान की तलाश कर रहे हैं, तो आपको बता दें कि टेलीकॉम ऑपरेटर 60 दिनों की वैधता के साथ तो नहीं, लेकिन 56 दिनों की वैधता के साथ कई प्रीपेड प्लान पेश करते हैं, जो दो महीने के करीब है। आइए जान लेते हैं, Jio, Airtel और Vi के ऐसी ही कुछ बेहतरीन प्रीपेड रिचार्ज प्लान के बारे में…

Jio Prepaid Recharge Plan Under Rs 500
रिलायंस जिओ (reliance jio) 479 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज प्लान पेश करता है, जो 56 दिनों की वैधता अवधि के साथ आता है। इस प्लान में आपको किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ-साथ प्रति दिन 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है। इसके अलावा, इस प्लान में प्रतिदिन 1.5GB डेटा मिलता है, जिसका मतलब है कि यूजर्स को मासिक आधार पर कुल 84GB डेटा मिलता है। रिलायंस जिओ के पास 2 महीने तक की वैलिडिटी वाला कोई रिचार्ज प्लान नहीं है। जिओ के 479 रुपये वाले प्रीपेड प्लान से एक बार रिचार्ज कराने पर आपको 56 दिनों तक की वैलिडिटी मिलती है। इस पैक में JioTV ऐप और JioCinema ऐप का मुफ्त एक्सेस भी शामिल है।

यह भी पढ़ेंः Android डिवाइस पर कैसे करें Split Screen फीचर का उपयोग, जानें इसका तरीका

Airtel Prepaid Recharge Plan Under Rs 500
एयरटेल (Airtel) भी इसी तरह की योजना पेश करता है, लेकिन रिलायंस जिओ की तुलना में अधिक लाभ प्रदान करता है। एयरटेल के पास भी 479 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज प्लान है, जो 1.5GB दैनिक डेटा, असीमित वॉयस कॉल, प्रति दिन 100 एसएमएस और FASTag पर 100 रुपये कैशबैक के साथ आता है। यहां तक ​​कि तीन महीने तक अपोलो का मुफ्त एक्सेस भी मिलता है। इस प्लान के साथ मिलने वाले अन्य लाभ की बात करें, तो Wynk Music ऐप और HelloTunes का फ्री में उपयोग कर सकते हैं। यह प्लान 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है।

Vi Prepaid Recharge Plan Under Rs 500
वीआई (Vodafone Idea) में भी थोड़ा अलग लाभ के साथ 479 रुपये का प्रीपेड प्लान पेश करता है। इसमें प्रतिदिन 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल और 56 दिनों की वैधता अवधि के साथ प्रति दिन 100 SMS शामिल हैं। इस प्लान की खास बात यह है कि रात में 12:00 AM से सुबह के 6:00 AM तक बिना किसी सीमा के फ्री नाइट डेटा का लाभ मिलता है। इसके अलावा, वर्किंग डे के डेटा का वीकेंड यानी शनिवार-रविवार के लिए कैरी फॉरवर्ड कर दिया जाता है। इतना ही नहीं, Vodafone इस प्लान के साथ हर महीने 2GB तक का डेटा बैकअप भी बिना किसी अतिरिक्त कीमत के दे रहा है।

यह भी पढ़ें: Hyundai ने चुपचाप भारत में लॉन्च की Aura SX CNG वैरियंट, कीमत है इतनी

Web Stories