जियो कर रहा बड़ी तैयारी, सस्ता Jio TV और Jio टैबलेट का है प्लान

16078

पिछले साल ही खबर आई थी कि reliance Jio अब Tablet सेग्मेंट में आ सकता है। हालांकि कि आश थी कि कंपनी इस साल अपने एजीएम मीटिंग में उसकी घोषणा भी कर दे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पंरतु अब एक बार फिर से जानकारी आ रही है कि कंपनी नए साल में अपना टैबलेट ​Jio Tab को लॉन्च कर सकती है। वहीं खास बात यह कही जा सकती है कि टैबलेट के अलावा कंपनी अब बड़ी स्क्रीन सेग्मेंट में भी अपनी पैठ बनाने की कोशिश करने वाली है और इसके तहत Jio SmartTV को लॉन्च कर सकती है। आपको बता दें की कंपनी ने हाल ही में Jio Phone Next नाम से एंट्री-लेवल एंड्रॉइड फोन लॉन्च किया था और कंपनी अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को और अधिक अफोर्डेबल एप्लायंस की मदद से बढ़ाना चाहती है। इसे भी पढ़े: सिर्फ 1399 में घर लाएं itel A48 स्मार्टफोन, JioPhone Next को मिलेगी टक्कर

91Mobiles द्वारा दिए गए इस रिपोर्ट के अनुसार, रिलायंस जियो अगले साल किसी समय Jio Tablet और Jio TV लॉन्च करने की योजना बना रहा है और अगर ऐसा है तो इसकी सीधी टक्कर मार्केट में  पहले से मौजूद रियलमी और मोटोरोला जैसे ब्रांड से हो सेकती है।   हालांकि अभी तक किसी भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन ज़्यादातर देखने में आया है कि कंपनी अपनी एजीएम में इस तरह की घोषणा करती आई है। जियो टीवी और जियो टैबलेट मार्केट में कौन-कौन से फीचर और स्पेसिफिकेशन्स के साथ लॉन्च किए जाएंगे इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। इसे भी पढ़े : Jio के ये 5 Recharge plans आते हैं अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा के साथ, कीमत 329 रुपये से शुरू

क्या होंगे जियो टीवी के फीचर्स

जियो का यह  पहला टीवी स्मार्ट एंड्राइड टीवी हो सकता है, जिसे कंपनी बेहद अफोर्डेबल कीमत में लॉन्च कर सकती है। Reliance Jio पहले से ही Google के साथ PragatiOS के लिए काम कर रहा है, जो कि Android का एक कस्टमाइज़ वर्शन है जो Jio Phone Next को पॉवर देता है। रिपोर्ट में बताया गया है  कि Jio का पहला टेलीविजन Jio Fiber कनेक्शन के बंडल के हिस्से के रूप में आ सकता है, जिसमें पहले से ही ग्राहकों के लिए सेट-टॉप बॉक्स सेवा शामिल है और इसके साथ ही जैसे कि बाकि स्मार्ट टीवी में होता है इसमें भी आपको प्री लोडेड ओटीटी ऐप्स मिल सकते हैं। इसे भी पढ़े: जल्द लॉन्च हो सकता है जियो का सस्ता लैपटॉप JioBook, मिलेंगे ये फीचर्स

जियो टेबलेट संभावित फीचर

बात जियो टेबलेट के संभावित फीचर की करें तो यह आपको जियो  नेक्स्ट की तरह अफोर्डेबल कीमत पर मिल सकता है और अगर ख़बरों की माने तो इस टेबलेट में PragatiOS सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जा सकता है,जो गूगल और रिलायंस का सयुंक्त प्रयास है।  इससे अगर टेबलेट बड़े साइज में भी आता है तो आपको इस टेबलेट में ऐप्स और गेम्स को डाउनलोड करने के लिए प्री-इंस्टॉल्ड गूगल प्ले स्टोर दिया जा सकता है। इसके अलावा रिपोर्ट के मुताबिक, Jio टैबलेट में एंट्री-लेवल क्वालकॉम प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है। कैमरा और डिस्प्ले जैसी अन्य विशेषताओं के बारे में फिलहाल जानकारी नहीं है।

Jio Phone Next के बाद, Jio टैबलेट और Jio टीवी निश्चित रूप से मार्किट में काफी हलचल पैदा कर सकता है, और ख़ासकर अगर कंपनी उन्हें अपनी मौजूदा सेवाओं के साथ बंडल करने का फैसला करती है।

Web Stories