केंट ने बाज़ार में उतारा अपना नया Alps+ UV एयर प्यूरीफायर, जाने फीचर और कीमत

15675

एयर पॉलूशन और हवा की गुणवत्ता (एक्यूआई) में दिन-बर-दिन गिरावट आती जा रही है ,जिससे कुछ शहर तो खतरे के के निशान से भी आगे निकल गए हैं। ऐसे में जरूरी हो जाता है कि आप अपने घर की हवा को साफ़ रखे और क्लीन एयर इनहेल करें। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आप केंट ने अपना नया एल्प्स+ यूवी एयर प्यूरीफायर (Alps+ UV Air Purifier) को लॉन्च किया है जो आपको यूवी-एलईडी के साथ मिलेगा। आइये जानते हैं इसके फीचर्स और कीमत के बारे में। इसे भी पढ़े: अगर खरीदने जा रहे हैं Air Purifier, तो पहले जान लें ये बातें, फायदे में रहेंगे

स्पेसिफिकेशन

केंट होम एप्लायंस में काफी जानी-मानी कंपनी है और एयर प्यूरीफायर के सेगमेंट में भी कंपनी के पास कई ऑप्शन मौजूद है। केंट एल्प्स+ यूवी एयर प्यूरीफायर की ख़ासियत है कि यह ताजी हवा को फेंकने से पहले हवा में मौजूद बैक्टीरिया, वायरस और कीटाणुओं को कम करने में मदद करता है। वायु शोधक में, यूवी एलईडी को बैक्टीरिया और वायरस को हटाने के लिए फिल्टर के बाद रखा जाता है क्योंकि हवा इससे गुजरती है। इसके साथ ही इसमें आपको लगा एंटीबैक्टीरियल कोटिंग वाला HEPA फ़िल्टर PM 2.5 को हटाता है। यह 3 स्टेज मैकेनिज़्म के माध्यम से, 0.3 माइक्रोन से ज़्यादा साइज के वायु प्रदूषकों को फ़िल्टर करने में मदद करता है। पहले बड़े कणों को हटाने के लिए प्राइमरी फिल्टर है, फिर गंध को दूर करने के लिए एक्टिवेटिड कार्बन फिल्टर और आखिरी में एचईपीए फिल्टर स्वच्छ इनडोर हवा के लिए बैक्टीरिया, वायरस और पीएम 2.5 को कम करता है। इसे भी पढ़े : 10000 के बजट में खरीदें ये बेस्ट एयर प्यूरीफायर, घर में मिलेगी साफ़ हवा

यह प्रोडक्ट आपको डिजिटल डिस्प्ले और फिल्टर चेंज इंडिकेटर फीचर के मिल जाएगा और इसके साथ ही इसका फिल्टर चेंज इंडिकेटर आपको तब अलर्ट करता है जब आपको फिल्टर बदलने की जरूरत होती है, और डिजिटल डिस्प्ले हवा की गुणवत्ता (एक्यूआई) और उस हवा की गुणवत्ता को दिखाता है जो आप वर्तमान में सांस ले रहे हैं।

कीमत और उपलब्धता

Alps+ UV एयर प्यूरीफायर को ख़ासतौर पर इंडियन मार्किट के लिए डिज़ाइन किया गया है जो 430 sq.ft साइज के रूम के लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है और आप इसे पाने घर या ऑफिस में इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी कीमत 29,950 रुपये है जिसे आप किसी भी रिटेल आउटलेट से ख़रीद सकते ह

Web Stories