Kia 2 जून को भारत में लॉन्च करेगी पहली Electric Car, सिंगल चार्ज में 528 km चलेगी

27664

किआ इंडिया (Kia India) 2 जून 2022 को भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) लॉन्च करेगी। इस दिन भारत में Kia EV6 लॉन्च किया जाएगा, जो सीबीयू (completely built-up) रुट के माध्यम से आएगा। आपको बता दें कि EV6 के लिए आधिकारिक बुकिंग 26 मई, 2022 से शुरू होगी। लीक हुए ब्रोशर स्कैन के अनुसार, नई किआ इलेक्ट्रिक कार को 77.4kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक से लैस GT-Line ट्रिम में पेश किया जाएगा। यह एक बार चार्ज करने पर 528 km (WLTP cycle) की इलेक्ट्रिक रेंज का वादा किया गया है।

अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग से लैस
दिलचस्प बात यह है कि नई किआ इलेक्ट्रिक कार (Kia electric car) अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। जिसके जरिए इसके बैटरी पैक को 4.5 मिनट से भी कम समय में चार्ज किया जा सकता है। 350kW और 50kWH फास्ट चार्जर के विकल्प भी होंगे, जो इसकी बैटरी को क्रमशः 18 मिनट और 73 मिनट में 10-18% चार्ज करने में सक्षम बनाते हैं।
यह भी पढ़ेंः 3.14 लाख रु की कीमत पर लॉन्च हुई 2022 KTM RC 390, जानें खूबियां

3.5 सेकंड में 100kmph की रफ्तार
खरीदारों को चुनने के लिए दो मोटर सेटअप मिलेंगे, जिनमें RWD के साथ सिंगल मोटर और AWD सिस्टम के साथ डुअल मोटर शामिल है। पहला 225bhp की पीक पावर देगा और 350Nm टॉक पैदा करेंगी, जबकि बाद वाला 321bhp की पीक पावर देगा। Kia EV6 3.5 सेकंड में 100kmph की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर की कुल लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई क्रमशः 4695 मिमी, 1890 मिमी और 1550 मिमी है। इसमें आपको चुनने के लिए पांच कलर विकल्प मिलेंगे- रनवे रेड, स्नो व्हाइट पर्ल, मोनोस्केप, यॉट ब्लू और ऑरोरा ब्लैक पर्ल। नई किआ इलेक्ट्रिक कार को ब्लैक इंटीरियर थीम के साथ ब्लैक साबर और वेगन लेदर ब्लॉस्टर के साथ पेश किया जाएगा।

Kia EV6 Electric Crossover India Launch

ADAS फीचर के साथ आएगी
Kia EV6 GT-Line AWD ट्रिम को ऑगमेंटेड रियलिटी हेड-अप डिस्प्ले, 14-स्पीकर मेरीडियन ऑडियो सिस्टम, पावर्ड टेलगेट और ऑटोमैटिक फ्लश फिटिंग डोर हैंडल के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। सुरक्षा के लिहाज से नई किआ इलेक्ट्रिक कार 8 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ब्रेक असिस्ट, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, हिल एसेंट कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट और सभी डिस्क ब्रेक की पेशकश करेगी। यह ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) सूट के साथ भी आएगा।
यह भी पढ़ेंः स्पोर्टी लुक के साथ Hyundai Grand i10 Nios Corporate Edition लॉन्च, कीमत 6.29 लाख रुपये

Web Stories