300cc सेगमेंट में Lambretta Scooter की एंट्री, परफॉर्मेंस में है दम

Lambretta G350 क्लासिक रेट्रो-स्टाइल स्कूटर है, जो 330.1 cc सिंगल-सिलेंडर, 4-वाल्व पेट्रोल इंजन पर चलता है।

29066

Lambretta ने 300cc सेगमेंट में दो नए स्कूटर की घोषणा की है। दोनों स्कूटर का लुक बेहद क्लासिक और आधुनिक है। हालांकि इन स्कूटरों में जहां G350 क्लासिक लुक के साथ आता है, वहीं X300 स्कूटर फ्यूचरिस्टिक दिखता है। दोनों स्कूटर अपने डिजाइन से यूजर्स को लुभा सकता है। इसमें आपको डिस्क ब्रेक, एबीएस, बेहतर सस्पेंशन आर्म लिंकेज, एलईडी लाइटिंग जैसी आधुनिक सुविधाएं भी मिलती हैं। दिलचस्प बात यह है कि G350 में रेट्रो अपील के साथ आधुनिक TFT डिस्प्ले मिलता है, जबकि फ्यूचरिस्टिक और शार्प X300 में सेमी-डिजिटल डिस्प्ले मिलता है।

Lambretta G350 Scooter
नई लैंब्रेटा जी350 स्कूटर (Lambretta G350 Scooter) की बात करें, तो यह क्लासिक रेट्रो-स्टाइल स्कूटर है, जो 330.1 cc सिंगल-सिलेंडर, 4-वाल्व पेट्रोल इंजन पर चलता है। यह 27 bhp @ 7500 RPM और 27 NM @ 6250 bhp जनरेट करता है। इस स्कूटर में 9.5 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक है और इसका वजन 173 किलोग्राम है। इसके अन्य फीचर्स की बात करें, तो USB फोन चार्जर जैसी आधुनिक सुविधाएं भी मिलती हैं। इसमें सुंदर और क्लासिक लैंब्रेटा ब्रांडिंग भी है। इसे मिलानो में डिजाइन किया गया है और लैंब्रेटा जी350 3 खूबसूरत कलर में आता है। ब्लैक वाला सबसे बेहतर दिखता है।

यह भी पढ़ेंः BMW G 310 RR मोटरसाइकिल की बुकिंग शुरू, 15 जुलाई को होगी लॉन्च, जानें पूरी डिटेल

Lambretta X300 Scooter
नई लैंब्रेटा X300 स्कूटर आधुनिक डिजाइन से लैस है। इसमें 275 CC सिंगल-सिलेंडर, 4-वाल्व पेट्रोल इंजन है, जो 24.8 bhp @ 8250 RPM और 24.5 NM @ 6250 RPM जनरेट करता है। हालांकि इसमें थोड़ा छोटा 7 लीटर का फ्यूल टैंक है और इसका वजन 165 किलोग्राम है। G350 की तरह इस स्कूटर में भी 12 इंच के पहिये हैं। इसमें एलईडी इंडिकेटर के साथ एलईडी टेल-लाइट मिलता है। इसकी टेल-लाइट्स बड़ी है। इसमें बहुत कम क्रोम ट्रीटमेंट भी मिलता है। X300 4 फ्यूचरिस्टिक शेड्स में आता है और इन सभी में डार्क ग्रीन सीट मिलती है। सिल्वर शेड और व्हाइट शेड में सिल्वर व्हील मिलते हैं, जबकि ग्रीन शेड और ब्लैक शेड में ब्लैक व्हील मिलते हैं।

भारत में लॉन्च की बात करें, तो इसकी संभावना नहीं दिखती है। बेहतर इंजन क्षमता और परफॉर्मेंस की वजह से उम्मीद की जाती है कि कीमत भी बहुत अधिक होगी।
यह भी पढ़ेंः BYD Atto 3 इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी भारत में लॉन्च, फुल चार्ज में 420 km चलेगी

Web Stories