Lenovo ने वायरलेस चार्जिंग डॉक के साथ लॉन्च किया Smart Clock 2, जानें कीमत

18899

Lenovo (लेनोवो) ने भारत में वायरलेस चार्जिंग डॉक के साथ स्मार्ट क्लॉक 2 (Smart Clock 2) की घोषणा की है। स्मार्ट क्लॉक 2 heather grey कलर में आएगा, जिसकी शुरुआती कीमत 6,999 रुपये है। क्लॉक की बिक्री Lenovo.com, Flipkart.com, Reliance Digital पर शुरू हो गई है। इसे बाद में लेनोवो के ऑफलाइन रिटेल चैनल पर उपलब्ध कराया जाएगा।

Lenovo Smart Clock 2 के फीचर्स

स्मार्ट क्लॉक में फैब्रिक सॉफ्ट-टच कवर और 10.16 सेमी यानी 4-इंच का कलर टचस्क्रीन डिस्प्ले है। यह क्लॉक कस्टमाइज्ड क्लॉक फेस के साथ आपको समय, मौसम, फोटो आदि को शोकेस करता है। यूजर अपने फोन के माध्यम से Google फोटो एल्बम को इसके साथ सेट कर सकते हैं। इन्हें क्लॉक के फेस को तौर पर भी सेट किया जा सकता है।
यह भी पढ़ेंः फल-सब्जियों से बैक्टीरिया और हानिकारक रसायनों को हटाना है, तो ले आएं ये Cleaner Machine, कीमत भी ज्यादा नहीं

स्मार्ट क्लॉक 2 (Smart Clock 2) का उपयोग रिमाइंडर और अलार्म सेट करने, आंसर प्राप्त करने, ट्रैफिक की जांच करने और Google असिस्टेंट के माध्यम से अन्य स्मार्ट डिवाइस को कंट्रोल करने के लिए किया जा सकता है। यूजर Google से अपने अगले मीटिंग समय की जांच करने या डिवाइस पर कुछ म्यूजिक चलाने के लिए भी कह सकते हैं।

वायरलेस चार्जिंग डॉक के साथ स्मार्ट क्लॉक 2 के अलावा, एक साथ दो अतिरिक्त डिवाइस को चार्ज कर सकता है। इसमें इनबिल्ट नाइटलाइट की सुविधा भी है।

क्लॉक 2 भी बेहतर फ्रंट-फायरिंग स्पीकर के साथ आता है। इसमें आपको मीडियाटेक एमटी8167एस प्रोसेसर मिलता है। इसके साथ 1 GB रैम और 8 GB स्टोरेज की सुविधा है। इसमें ब्लूटूथ 4.2 है। चार्जिंग डॉक मैगसेफ के अनुकूल है।
यह भी पढ़ेंः ये हैं बेस्ट Motorcycle Helmet Intercoms, बाइक चलाते समय फोन पर बातचीत करना हो जाएगा आसान

Web Stories