7,500mAh की पावरफुल बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Lenovo Tab K10 टैबलेट, अभी खरीद पाएंगे सस्ते में

13863

Lenovo Tab K10 टैबलेट भारत में लॉन्च हो गया है। नया एंड्रॉयड 11-आधारित टैबलेट में 10.3 इंच का FHD टीडीडीआई डिस्प्ले है। Lenovo Tab K10 ऑक्टा-कोर MediaTek Helio P22T SOC पर रन करता है। इसमें 4GB तक रैम और 128GB तक का इंटरनल स्टोरेज है। इसमें 7,500mAh की बैटरी है, जो 10W चार्जिंग सपोर्ट साथ आती है। इसके डुअल स्पीकर में डॉल्बी ऑडियो के लिए सपोर्ट है। इसमें आपको लेनोवो एक्टिव पेन स्टाइलस का सपोर्ट भी मिलता है।

Lenovo Tab K10 की कीमत

Lenovo Tab K10 की कीमत 25,000 रुपये से शुरू होती है। हालांकि कंपनी की वेबसाइट पर अभी फेस्टिवल सीजन छूट भी चल रही है। 3 GB रैम + 32 GB स्टोरेज वैरियंट के वाई-फाई और वाई-फाई + 4 जी एलटीई दोनों वर्जन 13,999 रुपये में लिस्ट किया गया है।

केवल वाई-फाई और 4 GB रैम + 64 GB स्टोरेज वैरियंट के वाई-फाई + 4 जी एलटीई एडिशन को क्रमशः 15,999 और 16,999 रुपये में बेचा जा रहा है। 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत अभी उपलब्ध नहीं है। लेनोवो टैबलेट एकमात्र एबिस ब्लू रंग विकल्प में उपलब्ध है। आधिकारिक वेबसाइट Lenovo Tab K10 को 6 महीने की नो-कॉस्ट EMI के साथ 2,333 रुपये से शुरू कर रही है।

Lenovo Tab K10 के स्पेसिफिकेशन

Lenovo Tab K10 एंड्रॉयड 11 चलाता है और इसे एंड्रॉइड 12 में अपग्रेड किया जा सकता है। इसमें 10.3 इंच का FHD (1,920×1,200 पिक्सल) टीडीडीआई डिस्प्ले है, जिसमें 400 निट्स पीक ब्राइटनेस, 70.3 प्रतिशत एनटीएससी कवरेज और लेनोवो एक्टिव स्टाइलस है।

Lenovo Tab K10 एक ऑक्टा-कोर MediaTek Helio P22T SoC पर रन करता है। इसमें 4GB तक LPDDR4x RAM और 128GB तक का इंटरनल स्टोरेज है, एसडी कार्ड के माध्यम से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।

Lenovo Tab K10 में इंटीग्रेटेड फ्लैश के साथ 8 MP का प्राइमरी रियर कैमरा मिलता है। इसमें 5 MP का फ्रंट सेल्फी सेंसर भी है। कनेक्टिविटी विकल्पों में डुअल-बैंड वाई-फाई, 4जी एलटीई, ब्लूटूथ वी5, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं।

टैबलेट में डॉल्बी एटमॉस के साथ डुअल स्पीकर हैं और इसे ioXt सर्टिफिकेशन मिलता है। यूजर इसके फेस अनलॉक फीचर का उपयोग करके टैबलेट को अनलॉक कर सकते हैं। Lenovo Tab K10 में 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7,500mAh की बैटरी है।

Web Stories