आ रही है Mahindra की नई Bolero Neo, जानें क्या होगी कीमत और कब होगी लॉन्च

7295

देश की प्रमुख और बड़ी वाहन कंपनी Mahindra न जल्द ही अपनी नई SUV Bolero Neo को लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने अपनी इस नई SUV का टीजर वीडियो भी जारी किया है। टीजर में इस एसयूवी के इंटीरियर से लेकर एक्सटीरियर तक कई डिटेल्स सामने आई हैं। आपको बता दें कि Bolero काफी ज्यादा पसंद की जाने वाली गाड़ी और इसे कस्बों और गांवों में खूब ख़रीदा भी जाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी नई बोलेरो को इसी महीने बाजार में पेश कर सकती है।

आपको बता दें कि नई बोलेरो कंपनी के मौजूदा मॉडल TUV300 पर बेस्ड होगी,और इस बार इसके डिजाइन में भी काफी कुछ नयापन देखने को मिल सकता है। इसमें नई हेडलाइट, नया फ्रंट बंपर और LED डे टाइम रनिंग लाइट्स मिलेगी। इसके अलावा इसके साइड और रियर लुक में कुछ खास बदलाव नहीं मिलेंगे। लेकिन ऐसा माना जा रहा ही कि नई बोलेरो के फ्रंट लुक काफी नया और अग्रेसिव हो सकता है जिससे यह पहले से तो बेहतर ही नज़र आएगी। इसके अलावा इसमें इसमें 15 इंच के अलॉय मिल सकते हैं ।

फिलहाल इसके इंजन को लेकर कोई खास जानकारी तो सामने नहीं आई है लेकिन सोर्स की माने तो नई बोलेरो में 1.5 लीटर का  टर्बोचार्ज डीजल इंजन मिल सकता है जोकि 100hp की पावर और 240Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आ सकता है।

टीजर वीडियो के मुताबिक इसमें सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और डिजिटल स्क्रीन के साथ दो एनालॉग डायल्स दिए गए हैं। इसके अलावा कंपनी इसमें नया ट्च स्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम देगी, जो कि एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करेगा। इस गाड़ी में स्पेस बेहतर होगा।  इसके अलावा इसकी सीट्स पर फैब्रिक अपहोल्सटरी के साथ दूसरी पंक्ति (सेकेंड रो) में बेंच सीट्स दिए गए हैं, जिस पर तीन लोग आसानी से बैठ सकते हैं। उम्मीद है कि इसकी कीमत 9 से 12 लाख रुपये के बीच हो सकती है ।  

Web Stories