Mahindra Scorpio-N भारत में हुई लॉन्च, 70 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स के साथ यहां देखें कीमत की पूरी लिस्ट

महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन के लिए बुकिंग 30 जुलाई, सुबह 11 बजे से ऑनलाइन और महिंद्रा डीलरशिप पर शुरू होगी, जबकि आगामी त्योहारी सीजन में डिलीवरी शुरू होगी।

30403

महिंद्रा (Mahindra) ने भारत में आधिकारिक तौर पर स्कॉर्पियो-एन को लॉन्च कर दिया है। इसके Z8 diesel वैरियंट की कीमत 17.49 लाख रुपये है। बता दें कि महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन के लिए बुकिंग 30 जुलाई, सुबह 11 बजे से ऑनलाइन और महिंद्रा डीलरशिप पर शुरू होगी, जबकि आगामी त्योहारी सीजन में डिलीवरी शुरू होगी। हालांकि ‘Add to cart’ फीचर की सुविधा 5 जुलाई से ऑनलाइन और डीलरशिप पर उपलब्ध होगी। एसयूवी 5 जुलाई से 30 शहरों में और देश के बाकी हिस्सों में 15 जुलाई तक टेस्ट ड्राइव के लिए उपलब्ध होगी।

महिंद्रा लेटेस्ट वाहन को एक शहरी एसयूवी के रूप में पेश कर रही है। इसमें सब कुछ नया है। महिंद्रा स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio) की इस नई पीढ़ी को अंदर और बाहर से पूरी तरह अपडेट किया गया है। यह एसयूवी टाटा हैरियर, टाटा सफारी, हुंडई क्रेटा और हुंडई अल्काजार आदि को चुनौती देने के लिए तैयार है। यह पांच ट्रिम विकल्पों Z2, Z4, Z6, Z8, और Z8L में उपलब्ध होगा।

Mahindra Scorpio N की वैरियंट वाइज कीमत

Petrol MT

  • Scorpio-N Z2: 11.99 लाख रुपये
  • Scorpio-N Z4: 13.49 लाख रुपये
  • Scorpio-N Z8: 16.99 लाख रुपये
  • Scorpio-N Z8L: 18.99 लाख रुपये

Diesel MT

  • Scorpio-N Z2 – 12.49 लाख रुपये
  • Scorpio-N Z4 – 13.99 लाख रुपये
  • Scorpio-N Z6 – 14.99 लाख रुपये
  • Scorpio-N Z8 – 17.49 लाख रुपये
  • Scorpio-N Z8L- 19.49 लाख रुपये

यह भी पढ़ेंः Toyota Electric SUV सिंगल चार्ज में देगी 500 Km की रेंज! जानें कब होगी लॉन्च

Mahindra Scorpio-N Exterior
महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन 206 मिमी लंबा, 97 मिमी चौड़ा है और इसमें स्कॉर्पियो क्लासिक की तुलना में 70 मिमी अधिक व्हीलबेस है। यह R18 और R17 डायमंड कट अलॉय व्हील्स के साथ आता है। इसमें सिग्नेचर डबल बैरल एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, लंबे स्टैक्ड एलईडी टेल लैंप, शार्क-फिन एंटीना, फोल्डेबल ओआरवीएम आदि जैसे फीचर्स हैं। Mahindra Scorpio-N सात बॉडी कलर ऑप्शन जैसे कि डीप फॉरेस्ट, डैजलिंग सिल्वर, रॉयल गोल्ड, नेपोली ब्लैक, एवरेस्ट व्हाइट, रेड रेज और ग्रैंड कैन्यन में उपलब्ध होगी।

महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन का केबिन प्रीमियम और विशाल है। इसमें 3डी सराउंड सिस्टम के साथ 12-स्पीकर सोनी सिस्टम है। इसमें ऐपल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो का सपोर्ट भी दिया गया है। इसके अलावा, 20.32-सेमी इंफोटेनमेंट स्क्रीन, सेगमेंट में सबसे चौड़ा सनरूफ, ब्लैक लेदरेट सीटें, सिक्स वे पावर एडजेस्टेबल सीटें और 70+ कनेक्टेड कार सुविधाएं मिलती हैं।

Mahindra Scorpio-N Engine
महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन में एमस्टैलियन पेट्रोल इंजन (mStallion petrol engine) मिलता है, जो 200 ps और 380NM और एमहॉक डीजल इंजन 175 ps और 400 NM टॉर्क देने में सक्षम है। SUV अपने सेगमेंट में सबसे कम CO2 डिलीवर करती है। ट्रांसमिशन के लिए छह-स्पीड मैनुअल के साथ-साथ ऑटो गियरबॉक्स विकल्पों की सुविधा मिलती है। यह सेगमेंट में पहली शिफ्ट-बाय-केबल तकनीक से लैस है। महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन में कई ड्राइव मोड मिलते हैं – टरमैक , स्नो, मड एंड डेजर्ट, 4Xplore टेरेन मैनेजमेंट सिस्टम। इसके साथ पेट्रोल और डीजल इंजन का विकल्प भी है।

एसयूवी को फ्रेम प्लेटफॉर्म पर थर्ड-जेन बॉडी पर बनाया गया है, जो इसे ऑफ-रोडिंग क्षमता के साथ-साथ स्थिरता प्रदान करता है। महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन के सेफ्टी फीचर्स की बात करें, तो इसमें छह एयरबैग, एबीएस शामिल हैं। ईबीडी के साथ इसमें आपको इलेक्ट्रॉनिक स्टेबेलिटी कंट्रोल (ईएससी), ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, हिल होल्ड कंट्रोल, ब्रेक डिस्क वाइपिंग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक प्रीफिल, ई-कॉल, एसओएस स्विच, रोल ओवर मिटिगेशन जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। इसके अलावा, इसमें रिमोट इंजन स्टार्ट, एंड्रीनोएक्स कनेक्ट का उपयोग कर टेम्परेचर कंट्रोल शामिल हैं। महिंद्रा का दावा है कि स्कॉर्पियो-एन एलेक्सा-इनेबल what3words navigation system से साथ आने वाली दुनिया की पहली एसयूवी है, जो वॉयस कमांड पर काम करती है।

यह भी पढ़ेंः Maruti Suzuki भारत में लॉन्च करेंगी ये 5 नई कारें, टॉप फीचर्स के साथ आएगी

Web Stories