सिर्फ 50 पैसे प्रति किलोमीटर में करो सफर, ये है देश का बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक ऑटो

17461

इलेक्ट्रिक वाहनों का बाजार तेजी से बड़ा हो रहा है, हर बजट और सेगमेंट में आपको वाहन देखने को मिल जायेंगे। महिंद्रा इलेक्ट्रिक ने अभी हाल ही में अपने इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर Mahindra Treo को महाराष्ट्र में किया है। कीमत की बात करें तो FAME-II और राज्य सब्सिडी के बाद इस स्कूटर की एक्स-शोरूम, मुंबई कीमत 2.09 लाख  रखी गई है। कंपनी दावा करती है कि इस इलेक्ट्रिक ऑटो के जरिए आप एक CNG ऑटो की तुलना में 5 साल में 2 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं।

खास बात है कि Mahindra Treo देश का नंबर एक इलेक्ट्रिक ऑटो की जिसकी बाजार हिस्सेदारी 67 फीसदी है। इस स्कूटर को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि सिर्फ 50 पैसे प्रति किलोमीटर के खर्च में सफर किया जा सकता है। इसमें दी गई लीथियम-आयन बैटरी का कोई मेंटेनेंस खर्च नहीं आता है और 1.5 लाख किलोमीटर तक आप बिना किसी परेशानी के इस्तेमाल कर सकते हैं। अब तक इस स्कूटर की 13 हजार से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी हैं। यह भी पढ़ें: Toyota ला रही है सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, यहां देखें तस्वीरें

Mahindra Treo में 8kW की बैटरी मिलती है, जो 42 Nm का टार्क जेनरेट करता है। यह बैटरी IP65-रेटेड है, जो इसे डस्ट और वाटरप्रूफ बनाती है। लिथियम-आयन बैटरी पैक यह 12.7 डिग्री पर भी आसानी से चढ़ाई कर सकते हैं। फुल चार्ज में 130 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करता है। यह भी पढ़ें: Kawasaki ने लॉन्च की नई ऑफ-रोडिंग मोटरसाइकिल, कीमत होश उड़ा देगी

Mahindra Treo के साथ कंपनी 3 साल अथवा 80000 किलोमीटर की वारंटी ऑफर कर रही है, जिसे आप 5 साल अथवा 100000 किमी तक एक्सटेंड करा सकते हैं। Mahindra Treo को 16ए सॉकेट और ऑनबोर्ड पोर्टेबल चार्जर के जरिए कहीं भी चार्ज किया जा सकता है। इसमें डायरेक्ट ड्राइव ट्रांसमिशन मिलता है, यानी इसमें गियर और क्लच की झंझट नहीं है। जिससे इसे ड्राइव करना काफी आसान हो जाता है। इस स्कूटर में 2073mm का सबसे लंबा व्हीलबेस दिया गया है। इतना ही इस स्कूटर में साइड दरवाजे भी दिए गए हैं।

Web Stories