महज 11000 में करें मारुति की नई Celerio की बुकिंग, सबसे ज्यादा देगी माइलेज

14309

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी नई All-New Celerio की बुकिंग आज धनतेरस के शुभ दिन पर शुरू कर दी है। देश में इस कार का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है,लेकिन अब इंतजार खत्म हो रहा है। कंपनी का दावा है कि नई सलेरियो देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली पेट्रोल कार होगी। तो अगर आप भी इस कार को खरीदने का मन बना रहे है और अभी तक आपको यह नहीं मामूल कि इसकी बुकिंग कहां और कितने में होगी तो इस रिपोर्ट में हम आपको पूरी जानकारी दे रहे हैं।

11000 में करें बुक

मारुति सुजुकी की नई सेलेरिओ (All-New Celerio) को आप महज 11000 में बुक कर सकते हैं। बुकिंग के लिए आप marutisuzuki की वेबसाइट पर जा सकते हैं। यह कार देश में 10 नवम्बर को लॉन्च होने जा रही है।

इंजन ऑप्शन

कंपनी के मुताबिक कार में Next-Gen K-Series Dual Jet, Dual VVT Engine इंजन मिलेगा और यह इंडिया की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार होगी। हांलाकि कंपनी ने अभी तक  नई सेलेरिओ के इंजन के बारे में ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की है , लेकिन सोर्स के मुताबिम इसमें 1.0 लीटर का 3 सिलिंडर K10B पेट्रोल इंजन मिलेगा, जोकि 68PS की  पावर और 90Nm का टॉर्क जेनेरेट करता है, यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। सोर्स की मानें तो यह इंजन माइलेज के लिहाज से काफी बेहतर साबित हो सकता है। ऐसा भी माना जा रही है कि इस कार में WagonR वाला 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। यानी की नए मॉडल में 2 इंजन के ऑप्शन मिलने वाले हैं।

फीचर्स की लंबी लिस्ट

सेफ्टी के लिए इस कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD, एयरबैग्स, डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स मिल सकते हैं. इसके अलावा कार में 7.0 इंच का स्मार्टप्ले इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा, जो एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो को सपोर्ट करेगा । साथ ही कार के डैशबोर्ड, स्टीयरिंग व्हील और सेंटर कंसोल को भी अपडेट किया जाएगा, इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ सिस्टम, स्टेयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, सीट हाइट एडजस्ट सीट, पावर विंडो और मैन्युअल AC जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।नई सेलेरिओ का सीधा मुकाबला  हुंडई सेंट्रो, ग्रैंड आई 10, फोर्ड फिगो, डैटसन गो और टाटा टियागो जैसी कारों से होगा।

Web Stories