आज आ रही है नई Maruti Suzuki Baleno, 11,000 देकर करें बुकिंग

21852

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) अपनी नई लोकप्रिय प्रीमियम हैचबैक 2022 Maruti Suzuki Baleno Facelift आज यानी 23 फरवरी को लॉन्च करने जा रही है। इसे पहली बार वर्ष 2015 में लॉन्च किया गया था, अब लगभग 7 साल के बाद इसे बड़े अपडेट के साथ साथ लॉन्च किया जा रहा है। आइए जानें आप लॉन्च होने वाली इस कार में आपको कितना बदलाव दिख सकता है…

डिजाइन और रंग
नई मारुति सुजुकी बलेनो फेसलिफ्ट (Maruti Suzuki Baleno Facelift) में हनीकॉम्ब पैटर्न और नए बंपर के साथ चौड़ी ग्रिल मिलेगी। इस प्रीमियम हैच की ग्रिल एलईडी हेडलैंप और डीआरएल से घिरी होगी और इसमें सी-आकार के एलईडी टेललैंप भी मिलेंगे। इसे छह कलर में पेश किया जाएगा, जैसे -पर्ल आर्कटिक व्हाइट, स्प्लेंडिड सिल्वर, ग्रैंड्योर ग्रे, सेलेस्टियल ब्लू, ऑपुलेंट रेड और लक्स बेज।
यह भी पढ़ेंः बेस्ट हैं ये वाटर रेजिस्टेंट Trimmers, कीमत 894 रुपये से शुरू

इंटीरियर और फीचर्स
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने बलेनो के इंटीरियर को पूरी तरह से नया रूप दिया है। इसमें Android Auto, Apple CarPlay और Suzuki की कनेक्टेड कार तकनीक के साथ नया 9.0-इंच स्मार्टप्ले प्रो+ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। इस प्रीमियम हैचबैक की कुछ अन्य नई विशेषताओं की बात करें, तो इसमें हेड-अप डिस्प्ले, एलेक्सा कनेक्ट, 360-डिग्री पार्किंग कैमरा, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील और छह एयरबैग जैसे सेफ्टी डिवाइस आदि शामिल होंगे।

इंजन और ट्रांसमिशन
2022 मारुति सुजुकी बलेनो फेसलिफ्ट को एक नए 1.2-लीटर K12N पेट्रोल इंजन से लैस किया गया है। इसमें बेहतर फ्यूल इफिशियंसी के लिए स्टार्ट / स्टॉप तकनीक के साथ VVT और एक इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर (ISG) होगा। यह 113NM के पीक टॉर्क के साथ लगभग 90 hp की पावर जनरेट करेगा। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और एएमटी के साथ जोड़ा जाएगा।

संभावित कीमत
मारुति सुजुकी नई फेसलिफ्टेड बलेनो को भारत में आज यानी 23 फरवरी 2022 को लॉन्च करेगी। इस प्रीमियम हैचबैक के लिए प्री-बुकिंग पहले से ही खुली है और कोई भी इसे 11,000 रुपये की टोकन राशि का भुगतान करके बुक कर सकता है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 6.49 लाख रुपये से 9.99 लाख रुपये के बीच होने की उम्मीद है। नई 2022 मारुति सुजुकी बलेनो फेसलिफ्ट हुंडई i20, होंडा जैज, टाटा अल्ट्रोज को टक्कर देगी।
यह भी पढ़ेंः मार्च में लॉन्च होगी धांसू बाइक Royal Enfield Scram 411, जानें इससे जुड़ी पांच बातें…

Web Stories