Maruti Suzuki की कारें अब खरीदना हुआ महंगा, अब इतने बढ़ गये हैं दाम

19579

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की कारें खरीदना अब महंगा हो गया है, कंपनी ने पिछले साल दिसम्बर में दाम बढ़ाने की घोषणा कर दी थी। कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि पिछले एक साल में विभिन्न इनपुट लागतों में वृद्धि के कारण कंपनी के वाहनों की लागत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। इसलिए कंपनी के लिए मूल्य वृद्धि के माध्यम से उपरोक्त अतिरिक्त लागत का कुछ प्रभाव ग्राहकों पर डालना अनिवार्य हो गया है। वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी अलगे साल  जनवरी से लागू हो जायेंगी आपको बता दें कि कीमतों में बढ़ोतरी मॉडल्स के हिसाब से अलग-अलग होगी।

आपको बता दें कि मारुति सुजुकी की कारों की कीमतों में 4.3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है जोकि अलग-अलग मॉडल्स के हिसाब से होगी। आपको बता दें पिछले साल जनवरी महीने से लेकर अब तक यह चौथी  बार कंपनी ने अपने वाहनों की कीमतों में इजाफा किया है। दाम बढ़ाने के पीछे हर बार विभिन्न इनपुट लागतों में वृद्धि का कारण बताया जाता है। यह भी पढ़ें: Yezdi Roadster, Scrambler और Adventure बाइक भारत में लॉन्च, जानें इनकी खूबियां

आपको बता दें कि मारुति सुजुकी ने इससे पहले मारुति ने पिछले साल आख़िरी बार सितंबर 2021 में अपने मॉडल्स की क़ीमत में 1.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी। और उससे पहले 16 अप्रैल 2021 को सभी मॉडल की कीमतों के साथ 1.6 प्रतिशत के औसत मूल्य वृद्धि की घोषणा की थी। वहीं 18 जनवरी 2021 को भी ऑटोमेकर ने इनपुट लागत में वृद्धि के कारण चुनिंदा मॉडलों की कीमतों में 34,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की घोषणा की थी। यह भी पढ़ें: ये हैं सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें, जानें इनकी कीमत और खासियत

वैसे देखा जाए तो हर साल कारों की कीमतें 3-4 बार महंगी होती हैं, इसका बोझ सीधा ग्राहकों की जेब पर ही पड़ता है। इस समय ऑटो मार्केट के दिन बहुत अच्छे भी नहीं उस पर कारों की महंगाई ग्राहकों को परेशान करती है, जिसका सीधा असर कंपनियों की सेल पर भी पड़ता है।  इस साल कंपनी भारत में अपनी कुछ नई कारों को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

Web Stories