Tata Tigor iCNG को टक्कर देने आई Maruti Suzuki Dzire CNG, देती है 31.12km की माइलेज

22783

सीएनजी कार (CNG Car) पसंद करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने भारतीय बाजार में डिजायर एस-सीएनजी (Dzire S-CNG) को लॉन्च कर दिया है। Dzire S-CNG की कीमत 8.14 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये से शुरू होती है और 8.82 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये तक जाती है। CNG से चलने वाली Dzire सब्सक्रिप्शन रूट के माध्यम से भी उपलब्ध है। आप चाहें, तो मासिक सब्सक्रिप्शन पर भी इसे खरीद सकते हैं।

मासिक सब्सक्रिप्शन शुल्क 16,999 रुपये से शुरू होती है। हालांकि यह विकल्प केवल वीएक्सआई (VXI) और जेडएक्सआई (ZXI) ट्रिम्स में उपलब्ध होगा। माइलेज की बात करें, तो डिजायर एस-सीएनजी 31.12 kg/किलोग्राम डिलीवर करने का दावा करती है। भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी डिजायर एस-सीएनजी (Maruti Suzuki Dzire S-CNG) हाल ही में लॉन्च हुई टाटा टिगोर आईसीएनजी (Tata Tigor iCNG) को टक्कर देगी।
यह भी पढ़ेंः iVOOMi Energy लॉन्च करेगी नए इलेक्ट्रिक स्कूटर, बाजार में धूम मचाने की तैयारी

Maruti Suzuki Dzire S-CNG और Tata Tigor iCNG में कौन है बेहतर
मारुति सुजुकी डिजायर की लंबाई 3,995 मिमी, चौड़ाई 1,735 मिमी और ऊंचाई 1,515 मिमी है। दूसरी ओर टाटा टिगोर 3,993 मिमी लंबी, 1,677 मिमी चौड़ी और 1,532 मिमी लंबी है। इसलिए यह समझना आसान है कि डिजायर दोनों की थोड़ी बड़ी पेशकश है। 2,450 मिमी का व्हीलबेस इन दोनों सब-कॉम्पैक्ट सेडान के लिए समान है।

पावर और माइलेज
डिजायर एस-सीएनजी (Dzire S-CNG ) में 1.2 लीटर, 4-सिलेंडर, नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है। पेट्रोल मोड में इसे 88.6 bhp का रेटेड पावर आउटपुट और 113 Nm अधिकतम टॉर्क देने के लिए तैयार किया गया है। हालांकि ईंधन के रूप में सीएनजी के साथ पावर और टॉर्क आउटपुट क्रमशः 76.4 बीएचपी और 98.5 एनएम तक कम हो जाता है। सीएनजी पर इसका माइलेज 31.12 km/किलोग्राम है। वहीं Tata Tigor iCNG 1.2L नेचुरली एस्पिरेटेड पावर प्लांट का भी इस्तेमाल करती है। हालांकि यह एक तीन-सिलेंडर इकाई है, जो पेट्रोल विकल्प में 84 bhp की पीक पावर और 113 Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। जबकि सीएनजी के साथ प्रयोग किया जाता है, तो पावर 72.4 bhp पर होता है, जबकि अधिकतम टॉर्क 95 NM है। माइलेज की बात करें, तो यह 26.49 km/kg है।
यह भी पढ़ेंः मेड इन इंडिया Volkswagen Virtus से उठा पर्दा, बुकिंग भी शुरू

फीचर्स
Dzire S-CNG सब-कॉम्पैक्ट सेडान इंटीग्रेडेट हार्नेस के साथ आते हैं। माइक्रोस्विच ईंधन भरने की प्रक्रिया के दौरान प्रज्वलन बंद हो जाता है। इन दोनों मॉडलों में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट भी उपलब्ध है। इसके अलावा, Android Auto और Apple CarPlay कनेक्टिविटी, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, स्टीयरिंग व्हील के लिए टिल्ट-एडजस्ट और रियर डिफॉगर जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। जहां तक फीचर्स की बात है, तो बहुत सारे फीचर्स समान हैं। डिजायर अलॉय व्हील के साथ आती है। वहीं Tigor में रेन-सेंसिंग वाइपर, ऑटोमैटिक हेडलैंप और रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसी सुविधाएं हैं।

कीमत
Maruti Suzuki Dzire और Tata Tigor फैक्ट्री-फिटेड CNG किट के साथ दो ट्रिम्स में उपलब्ध हैं। डिजायर एस-सीएनजी के वीएक्सआई ट्रिम की कीमत 8.14 लाख रुपये है, जबकि ZXI ट्रिम की कीमत 8.82 लाख रुपये है। दूसरी ओर, टाटा टिगोर iCNG के XZ और XZ+ की कीमत 7.70 लाख रु. से 8.30 लाख रुपये है।
यह भी पढ़ेंः एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर Screenshot लेने का यह है सबसे आसान तरीका, जानें यहां

Web Stories