मारुति की कौन सी कार हुई कितनी महंगी ? यहां मिलेगी पूरी जानकारी

19671

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी नए साल में अपनी कारों की कीमतों में 30 हजार रुपये तक बढ़ा दिए हैं और इसका इसका सीधा असर ग्राहकों की जेब पर ही पड़ेगा । दाम बढ़ाने को लेकर कंपनी ने अपने बयान में कहा था कि पिछले एक साल में एल्यूमीनियम, स्टील , कॉपर और प्लास्टिक की कीमत में काफी बढ़ोतरी हुई है जिसकी वजह से  हमें दाम बढ़ाने पड़ रहे हैं। आपको बता दें कि कंपनी ने अपने मॉडल्स की कीमतों में 4.3 फीसदी  तक की बढ़ोतरी कर दी है।

भारत में कंपनी ऑल्टो से लेकर एस क्रॉस जैसी कारें बनाती है। पिछले साल जनवरी महीने से लेकर अब तक यह चौथी  बार कंपनी ने अपने वाहनों की कीमतों में इजाफा किया है। दाम बढ़ाने के पीछे हर बार विभिन्न इनपुट लागतों में वृद्धि का कारण बताया जाता है।मारुति सुजुकी ने इससे पहले मारुति ने पिछले साल आख़िरी बार सितंबर 2021 में अपने मॉडल्स की क़ीमत में 1.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी। यह भी पढ़ें: मारुति सुजुकी की नई Alto में मिल सकता है Celerio वाला इंजन, जानें बड़ी बातें

जानें, मारुति की कौन सी कार हुई कितनी महंगी

Alto 800 की कीमत में 12,500 की बढ़ोतरी हुई। जबकि S-प्रेसो की कीमत में 12,500 का इजाफा कर दिया है। इसके अलावा वैगन-आर की कीमत में सबसे ज्यादा 30,000 रुपये तक बढ़ गये हैं । नई सिलेरियो की कीमत में 16,000 रुपये तक का इजाफा हुआ है । इसके अलावा इग्निस के दाम 15,000 रुपये तक बढ़ गये हैं, और स्विफ्ट की कीमत में 15,000 की बढ़ोतरी की गई है। वहीं बलेनो की कीमत में 21,000 और डिजायर की कीमत में 10,000 रुपये तक बढ़ा दिए हैं । इसके अलावा सियाज की कीमत में 15,000 रुपये का इजाफा हुआ है।

विटारा ब्रेजा खरीदने के लिए अब आपको 14,000 ज्यादा चुकाने होंगे तो वहीं फैमिली कार अर्टिगा पर 21,000 रुपये बढ़ गये हैं । जबकि XL6 खरीदने के लिए आपको 16,000 ज्यादा देने होंगे । इसके अलावा एस- क्रॉस की कीमत में 21,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है । इतना ही नहीं ईको पर 27000 रुपये तक अब ज्यादा देने होंगे।

Web Stories