मारुति सुजुकी अब ला रही है नई 7 सीटर SUV, Ertiga पर होगी बेस्ड

16536

भारतीय कार बाजार में अब कुछ बदलाव तेजी से हो रहे हैं, ग्राहक अब हैचबैक कार से कॉम्पैक्ट SUV और कॉम्पैक्ट MPV गाड़ियों की तरफ शिफ्ट हो रहे हैं। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी अगले 3 सालों में 5 नई SUV लाने की तैयारी कर रही है, इस लिस्ट में नई जेनरेशन मारुति ब्रेज़ा, 5-डोर जिम्नी, बलेनो-आधारित क्रॉसओवर, एक मिड साइज एसयूवी और तीन-पंक्ति वाली एसयूवी शामिल होंगी। यानी भारतीय ग्राहकों के पास आने –वाले समय में कई अच्छे मॉडल खरीदने का ऑप्शन होगा। मारुति सुजुकी की नई आने वाली 7 सीटर SUV का सीधा मुकाबला हुंडई अल्कज़ार, एमजी हेक्टर प्लस और टाटा सफारी जैसी गाड़ियों से माना जा रहा है, यानी इस गाड़ी कीमत Ertiga  से ज्यादा होने की उम्मीद है।

नई 7 सीटर SUV में होंगी ये खास बातें

रिपोर्ट के मुताबिक, नई  7 सीटर SUV  का कोडनेम Y17 है। यह 3rd रो वाली गाड़ी कंपनी की ही Ertiga पर बेस्ड  होगी और उसी प्लेटफॉर्म पर इसे तैयार किया जायेगा। माना जा रहा है कि यह मॉडल 6 सीटर और 7 सीटर कन्फिग्यरेशन में आ सकता है। आपको बता दें कि यह कंपनी का फ्लैगशिप मॉडल होगा जिसकी कीमत भी ज्यादा होगी। फीचर्स की बात करें तो इस गाड़ी में भी 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा जोकि एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा इसमें  ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटो हेडलाइट्स और क्रूज कंट्रोल जैसी फीचर्स मिल सकते हैं। यह भी पढ़ें: ये हैं देश की टॉप 5 बेस्ट सेलिंग कारें, जानें किस कार को मिला नंबर वन का ताज

पावरफुल इंजन

बात करें तिसके इंजन की तो इसमें 1.5 लीटर का 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन हाईब्रिड तकनीक के साथ दिया जा सकता है। यह इंजन मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में भी आएगा। यह भी पढ़ें: 2021 Maruti Suzuki Celerio : जानें क्यों खरीदनी चाहिए आपको यह कार या फिर नहीं

खबर यह भी है कि नया मॉडल कंपनी की मौजूदा XL6 को रिप्लेस करने के लिए लाया जा सकता है। लेकिन दूसरी तरफ खबर यह भी हैं कि कंपनी अगले महीने Maruti XL6 को मिड-लाइफ अपडेट देने जा रही है।

Web Stories