2021 Maruti Swift Facelift भारत में हुई लॉन्च, जानें अब क्या है खास

1392

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी पॉपुलर हैचबैक कार Swift का फेसलिफ्ट मॉडल भारत  में लॉन्च कर दिया है। आपको बता दें कि थर्ड जनरेशन Swift को साल 2016 में भारत में लॉन्च किया गया था, और अब 4 साल बाद इसका नया अवतार आया है। इसमें कुछ नए फीचर्स और डिजाइन पर काम किया है। नई Swift फेसलिफ्ट को 5 वेरिएंटस में लॉन्च किया गया है।

नए बदलाव

नई Swift के फ्रंट में अब आपको नई ग्रिल देखने को मिलेगी जिसे कार ज्यादा फ्रेश और स्पोर्टी नज़र आती है। इसके अलावा बोल्ड क्रोम स्ट्रिप रेडिएटर ग्रील को दो भागों में बांटता है, यानी इस बार Swift पहले से बोल्ड हो गई है। ये जो बदलाव इस कार में किये गये हैं वो यूथ को लुभा सकते हैं।

फीचर्स

कार में अब नया 10.67cm का मल्टीइन्फोर्मेशन डिस्प्ले डिस्प्ले दिया है जिसमे कई फीचर्स देखने को मिलते हैं। इसके अलावा इसमें 17.78 cm का स्मार्टप्ले इन्फोर्मेशन सिस्टम मिलता है जोकि वॉल्यूम और ट्रैक चेंज के लिए फेदर-टच कंट्रोल के साथ आता है। इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए इसमें  ब्लूटूथ, USB और AUX की सुविधा मिलती है।

कीमत

बात कीमत की करें तो नई Swift फेसलिफ्ट के मैनुअल ट्रिम्स की एक्स-शो रूम कीमत 5.73 लाख रुपये से लेकर 7.91 लाख रुपये रखी गई है। जबकि इसके AGM वेरिएंट्स की एक्स-शो रूम कीमत 6.86 लाख से 8.41 लाख रुपये रखी गई है।

इंजन और माइलेज

नई Swift फेसलिफ्ट में 1.2 लीटर का फोर सिलेंडर K सीरीज डुअल जेट इंजन दिया है जो 90 PS की और 113Nm का टॉर्क देता है, इसमें 5 स्पीड मैन्युअल/AGS गियरबॉक्स की सुविधा मिलेगी। मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 23.20 किमी / लीटर और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ 23.76 किमी / लीटर का माइलेज मिलेगा। माइलेज और परफॉरमेंस के मामले में यह इंजन काफी बेहतर माना जाता है।

सेफ्टी

इस कार में सेफ्टी के लिए एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD की सुसिधा मिलेगी, साथ ही डुअल एयरबैग्स, रिवर्स पार्किंग सेंसर, रियर कैमरा, हिल होल्ड असिस्ट और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गये हैं।

इनसे होगा मुकाबला

नई Swift का सीधा मुकाबला हुंडई ग्रैंड आई 10, सेंट्रो, रेनॉल्ट क्विड क्लाइंबर, टोयोटा ग्लैंजा, फोर्ड फिगो और महिंद्रा KUV 100 जैसी कारों से होगा। अब देखना होगा नए Swift का नया अवतार ग्राहकों को कितना पसंद आता है।

Web Stories