Mercedes-Benz A-Class Limousine भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

2293

Mercedes-Benz (मर्सिडीज-बेंज) ने भारत में अपनी सबसे सस्ती लग्जरी सेडान कार A-Class Limousine (ए-क्लास लिमोसिन) लॉन्च कर दिया। इस नई सेडान को तीन वेरिएंट्स – A 200, A 200d और A 35 AMG  में उतारा गया है। आपको बता दने कि  यह मर्सिडीज-बेंज की भारत में एंट्री-लेवल लग्जरी सेडान कार है। इस कार को पिछले ऑटो एक्सपो में भी पेश किया था। इस कार के जरिये कंपनी यूथ को लुभाने की कोशिश करेगी। खास बात यह है कि लॉन्चिंग के साथ ही यह कार अगले दो महीनों के लिए पहले ही बिक गई है। कार निर्माता ने बताया कि नए ग्राहकों को इस कार के लिए लंबा इन्तजार करना होगा। 

कीमत

Mercedes A-Class Limousine के A 200 मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 39.9 लाख रुपये रखी है। वहीं डीजल इंजन मॉडल A-Class A 200d की कीमत 40.90 लाख रुपये है। जबकि A 35 AMG वेरिएंट की कीमत 56.24 लाख रुपये है। सभी कीमतें इंट्रोडक्टरी हैं, यानी भविष्य में इनकी कीमतें बढ़ाई जा सकती हैं।  

इंजन

बात इंजन की करें तो इस कार को तीन इंजन ऑप्शन के साथ दो ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। इसके A 200 वेरिएंट में 1.3-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन लगा है जोकि 161 bhp का पावर और 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 7-स्पीड ड्यूल-क्लच (DCT) ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। वहीं A 200d वेरिएंट में 2.0-लीटर डीजल इंजन लगा है जोकि 147 bhp की पावर और 320 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 8-स्पीड DCT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। 

इसके अलावा इसके A 35 AMG वेरिएंट में 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल मिलता है, जो 302 bhp का पावर और 400 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह कार महज 4.8 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है। इस कार की टॉप स्पीड 200 किलोमीटर प्रति घंटा है।  

डिजाइन और फीचर्स

इस कार में वाइड हेक्सागोनल ग्रिल, एल-आकार के एलईडी सिगनेचर बैक-स्वेप्ट हेडलैंप्स, ए-आकार की एलईडी स्प्लिट टेल लाइट्स दी गई हैं। इसमें एक अलग रेडिएटर ग्रिल, एक नया बंपर, अलग-अलग एयर इंटेक, नया रियर बंपर और ड्यूल-टोन एलॉय व्हील्स दिए हैं। इसके अलावा इस कार में फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर , 12.3-इंच टचस्क्रीन के साथ MBUX सिस्टम, मर्सिडीज मी कनेक्टिविटी सूट, मेमोरी फंक्शन, एंबियंट लाइटिंग, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीट मिलती हैं। कार के पेट्रोल वेरिएंट में 405-लीटर का बूट स्पेस और डीजल वेरिएंट में 395-लीटर का बूट स्पेस दिया गया है।

Web Stories