Mivi Collar Flash: 1000 रुपये से कम में आने वाले बेस्ट ब्लूटूथ वायरलेस ईयरफ़ोन्स

7851

मार्केट में इस समय आपको हर बजट और जरूरत के हिसाब वायरलेस नैकबैंड  ईयरफ़ोन्स देखने को मिल जायेंगे, यानि आप अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से प्रोडक्ट्स को चुन सकते हैं। बजट सेगमेंट में  MIVI ने अपना नया वायरलेस नैकबैंड  ईयरफ़ोन ‘Mivi Collar Flash’ को लॉन्च किया है। तो अगर आपका बजट 1000 रुपये से कम है और आप एक नया, फ़ास्ट और हाई क्वालिटी साउंड वाले वायरलेस नैकबैंड  ईयरफ़ोन्स की तलाश में हैं यहां हम आपको नए Mivi Collar Flash के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

डिजाइन और क्वालिटी

डिजाइन के मामले में नए Mivi Collar Flash काफी फाइन और साफ-सुथरे डिजाइन में हैं,  हांलाकि प्लास्टिक क्वालिटी थोड़ी और बेहतर की जा सकती थी। लेकिन क्वालिटी के मामले में ये आपको जरूर पसंद आयेंगे।वजन में हल्के होने की वजह से आप इन्हें लम्बे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें  वॉल्यूम कम-ज्यादा करने और कॉल लेने और बंद करने की सुविधा मिलती है. ये आपके कानों में आसानी से फिट आ जाते हैं और यूज़ करने के दौरान भी कोई समस्या नहीं होती । डेली उसे के लिए ये बेस्ट हैं। इनमें ड्यूल पेयरिंग की सुविधा मिलती है, इसके अलावा ये मैग्नेटिक बड्स हैं। ये IPX4 रेटिंग के साथ आते हैं जिनकी मदद से पसीने, धुल मिट्टी से बचाव होता है। इन्हें इस तरह से डिजाइन किया है ताकि ये आपके कानों में आसानी से फी हो सके।

साउंड और बैटरी लाइफ

नए Mivi Collar Flash में 10mm ड्राइवर्स लगे हैं जो क्वालिटी साउंड देने में मदद करते हैं. म्यूजिक के दौरान बास और बीट्स बेहतर फील की जा सकती हैं। म्यूजिक सुनना, मूवी देखना या गेम्स के दौरान हाई क्वालिटी साउंड आपको पसंद आएगा। Collar Flash सिर्फ 45 मिनट चार्ज करने पर आपको देता है 24 घंटे की बैटरी लाइफ, यह फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इतना ही नहीं महज 10 मिनट चार्ज करने पर यह 10 घंटे का प्लेबैक टाइम भी देता है।  यानि आप आसानी से कहीं भी अपने म्यूजिक का मज़ा ले सकते हैं, और आपको घन्टों चार्ज करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

कीमत और उपलब्धता

Mivi Collar Flash वायरलेस नैकबैंड ईयरफ़ोन की कीमत introductory कीमत में सिर्फ 999 रुपये में खरीद सकते हैं। आप इसे अमेजन इंडिया खरीद सकते हैं। कंपनी इस पर पूरे एक साल की वारंटी दे रही है। ये वायरलेस नैकबैंड ईयरफ़ोन आपको 6 खूबसूरत कलर्स में मिलेंगे। आप अपनी पसंद के हिसाब से इनका चुनाव कर सकते हैं। वैसे इसका रेड कलर काफी इम्प्रेस करता है और आपको पसंद आ सकता है।

नतीजा

नए Mivi Collar Flash में हाई क्वालिटी साउंड, किफायती दाम, बढ़िया फीचर्स देखने को मिलते हैं, म्यूजिक लवर्स के लिए और calling के लिए ये बेहतर हैं और आपके पूरे पैसे वसूल कराते हैं। इनका डिजा Mivi Collar Flash वायरलेस नैकबैंड ईयरफोन का मुकाबला शाओमी, रियलमी, नॉइज़ और बोट जैसे ब्रांड्स के साथ होगा। ये इस तरह से डिजाइन किये है हैं ताकि आप लम्बे समय तक इनको यूज़ कर सकते हैं। mivi ने पिछले कुछ समय से भारत में कई अच्छे प्रोडक्ट्स उतारे हैं जोकि रेगुलर यूज़ के लिए फिट हैं।

Web Stories