Moto G52j 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, मिलेगा दमदार Snapdragon 695 प्रोसेसर और कई खूबियां

27338

Motorola ने अपनी G-सीरीज के तहत आने वाले Moto G52j 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का यह फोन मिड-रेंज सेगमेंट में शानदार 5G स्मार्टफोन बनकर सामने आया है। बता दें कि, इस नए डिवाइस को हाल ही में गीकबेंच वेबसाइट पर देखा गया था। फोन के खास फीचर्स की बात करें तो इसमें दमदार 5G प्रोसेसर, अच्छा डिज़ाइन, IP68 रेटिंग, बढ़िया 50MP कैमरा सहित कई खूबियां मिल जाती हैं। आइये, इस स्टोरी में फोन के सभी फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से बताते हैं।

यह भी पढ़ें: कमाल के फीचर्स के साथ Huawei Mate Xs 2 फोल्डेबल स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें सभी खूबियां और कीमत

Moto G52j के फीचर्स

फोन में 6.8 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है। जिसमें Full HD+ 1080 x 2460 पिक्सल रेजलूशन, 20.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो और 120Hz रिफ्रेश रेट मिल जाता है। डिस्प्ले पर पंच होल कटआउट देखने को मिलता है।
फोन में क्वालकॉम Snapdragon 695 प्रोसेसर उपयोग हुआ है। स्टोरेज के मामले में इसमें 6GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया है। बैटरी की बात करें तो इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 15W टर्बो पावर चार्जिंग सपोर्ट प्रदान करती है। OS की बात करें तो मोटोरोला का यह फोन Android 11 आधारित My UX पर रन करता है। अगर फोन की सुरक्षा की बात करें तो यह फोन साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है।

कैसा है कैमरा

Moto G52j डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस, 8 मेगापिक्सल का सुपर वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल डेप्थ लेंस मिल जाता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट लेंस दिया गया है। खास बात यह है कि, इस कैमरा से 60fps पर 1080p वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है। इसके साथ ही फोन में 120fps HD स्लो-मोशन वीडियो भी रिकॉर्ड किए जा सकते हैं।

कनेक्टिविटी के लिहाज से फोन में nano-SIM /e-SIM, Wi-Fi 802.11ac, Bluetooth 5.1, NFC, GPS, और USB-C पोर्ट दिया गया है।

यह भी पढ़ें: 24 मई को लॉन्च होगी Redmi Note 11T सीरीज, दमदार ट्रिपल कैमरा सहित होंगी कई खूबियां

क्या है कीमत

फिलहाल Moto G52j को जापान में लॉन्च किया गया है। इसके ग्लोबल और इंडिया लॉन्च को लेकर जानकारी साफ नहीं है। ग्राहकों को इस फोन के लिए इंक ब्लैक और पर्ल व्हाइट दो कलर ऑप्शन मिल जाएंगे। अगर इसकी कीमत की बात करें तो फोन को JPY 39,800 यानी करीब 24,200 रुपये में लॉन्च किया गया है। 

Web Stories