Snapdragon 8 Gen 1 के साथ आने वाला सबसे सस्ता फोन हो सकता है Motorola Edge 30 Pro

21885

मोटोरोला (Motorola) 24 फरवरी को वैश्विक स्तर पर Motorola Edge 30 Pro को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। लॉन्च से पहले लीक से पता चलता है कि मोटोरोला एज 30 प्रो क्वालकॉम के फ्लैगशिप प्रोसेसर- स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 (Snapdragon 8 Gen 1) के साथ सबसे सस्ता फोन हो सकता है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि एज 30 प्रो बाजार में उपलब्ध सबसे सस्ता फ्लैगशिप डिवाइस हो सकता है।

सबसे एडवांस चिपसेट के अलावा, मोटोरोला एज 30 प्रो में और भी कई विशेषताएं हैं। स्मार्टफोन में OLED डिस्प्ले है, जिसमें 144Hz की हाई रिफ्रेश रेट, 60-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। मोटोरोला एज 30 प्रो के एज एक्स30 का रीब्रांडेड वर्जन होने की उम्मीद है, जिसे कुछ महीने पहले चीन में लॉन्च किया गया था।
यह भी पढ़ेंः जल्दी करें, 1.5 टन 5 Star Air Conditioner पर मिल रही 37 फीसदी तक की छूट, वाई-फाई से है लैस

Motorola Edge 30 Pro की कीमत

91Mobiles की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि Motorola Edge 30 Pro की भारत में कीमत लगभग 50,000 रुपये हो सकती है। अतिरिक्त बैंक ऑफर्स आदि के साथ स्मार्टफोन की कीमत भारत में 45,000 रुपये तक आ सकती है। यह मोटोरोला एज 30 प्रो को बाजार में उपलब्ध सबसे सस्ता फ्लैगशिप बनाता है। टिपस्टर योगेश बराड़ ने पहले उल्लेख किया था कि यह 128GB स्टोरेज के साथ एक सिंगल 8GB रैम वैरियंट में आएगा। स्मार्टफोन कॉस्मिक ब्लू कलर में उपलब्ध होगा, लेकिन पिछले रेंडरर्स ने फोन को सफेद रंग में दिखाया है।

Motorola Edge 30 Pro के स्पेसिफिकेशंस

मोटोरोला एज 30 प्रो (Motorola Edge 30 Pro) में 6.8 इंच का फुल-एचडी+ OLED डिस्प्ले 144Hz के हाई रिफ्रेश रेट के साथ दिया जा सकता है। स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 एसओसी पर रन कर सकता है। इसमें 8 GB रैम और 256 GB स्टोरेज है। बरार ने दावा किया है कि स्मार्टफोन का भारतीय वर्जन 13 5G बैंड के लिए सपोर्ट के साथ आएगा।

कैमरा फीचर्स की बात करें, तो मोटोरोला एज 30 प्रो में पीछे की तरफ एक ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें दो 50-मेगापिक्सेल सेंसर और 2-मेगापिक्सल का सेंसर शामिल हैं। वहीं फ्रंट में 60 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा हो सकता है। Motorola Edge 30 Pro में 5000mAh की बैटरी है, जो 68W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन के टॉप पर MyUI के साथ एंड्रॉयड 12 आउट ऑफ द बॉक्स चलने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ेंः 200 रुपये से कम में बेस्ट हैं ये Airtel, Jio, Vi के प्रीपेड प्लान, जानें बेनिफिट्स के बारे में

Web Stories