Motorola का तगड़ा डिवाइस Moto G82 5G हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

कंपनी ने डिवाइस को दो स्टोरेज वेरिएंट में उतारा है जिसमें 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है। वहीं, 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,499 रुपये रखी गई है।

28495

Motorola भारत में नया 5G डिवाइस लेकर आई है। कंपनी ने इससे पहले कम बजट में Moto E32s पेश किया था। वहीं, अब कंपनी ने इस नए और तगड़े 5G डिवाइस को पेश कर दिया है। कंपनी द्वारा G-सीरीज में पेश किया गया Motorola Moto G82 5G डिवाइस है। अगर बात करें नए मोटो G82 5G की तो यह ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart के माध्यम से पेश किया गया है। वहीं, इंडिया से पहले इस डिवाइस की एंट्री यूरोप में हो चुकी है। साथ ही अगर फीचर्स की बात करें तो इसमें बेहतरीन बड़ा POLED डिस्प्ले, लंबी चलने वाली बैटरी, तगड़ा 50MP कैमरा, स्लीक डिज़ाइन सहित कई खूबियां दी हैं। आइये, आपको इस पोस्ट में फोन से जुड़ी डिटेल जानकारी बताते हैं।

यह भी पढ़ेंः सस्ते और दमदार Poco C40 स्मार्टफोन की 16 जून को होगी एंट्री, कंपनी ने किया कन्फर्म

Moto G82 5G की कीमत

कंपनी ने डिवाइस को दो स्टोरेज वेरिएंट में उतारा है जिसमें 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है। वहीं, 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,499 रुपये रखी गई है। ग्राहकों को फोन के लिए Meteorite gray और White Lily दो कलर ऑप्शन मिल जाएंगे।

फोन के लिए कंपनी लॉन्च ऑफर भी चला रही है जिसके तहत SBI क्रेडिट कार्ड पर यूजर्स को 1500 रुपये तक का कैशबैक मिल सकता है। इसके साथ ही Jio यूजर्स को भी कंपनी 5,049 रुपये का लाभ दे रही है। फोन की सेल 14 जून से ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट सहित रिलायंस डिजिटल और अन्य रिटेल स्टोर पर होगी।

Motorola Moto G82 5G

Motorola G82 5G स्मार्टफोन में 6.6 इंच का फुल HD+ pOLED डिस्प्ले दिया गया है। जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 360Hz टच सैंपलिंग रेट, DCI-P3 गमट, DC डिमिंग और 1080×2400 पिक्सल रेजोल्यूशन मिल जाता है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर उपयोग हुआ है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 619L GPU मौजूद है। स्टोरेज के मामले में Motorola G82 5G में 8GB तक रैम और 128GB स्टोरेज दिया गया है। जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। बैटरी के मामले में इसमें 5,000mAh की बैटरी दी है है। जो 30W टर्बो चार्जिंग सपोर्ट प्रदान करती है। OS की बात करें तो Motorola G82 5G, Android 12 आउट ऑफ द बॉक्स आधारित My UX पर रन करता है। इसके साथ ही फोन IP52 रेटिंग के साथ आएगा, जिस से फोन स्प्लैश प्रूफ बन जाता है और हल्का-फुल्का पानी लगने पर कोई परेशानी नहीं होती।

यह भी पढ़ेंः फिर जलकर राख हुआ इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें कैसे लगी ये आग

कैसा है कैमरा

मोटोरोला G82 5G डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें OIS सपोर्ट के साथ 50MP का प्राइमरी लेंस, 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस मौजूद। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉल पर बातचीत के लिए Motorola Moto G82 5G में 16MP का फ्रंट कैमरा लेंस मौजूद है।

Web Stories