नया इंजन, बेहतर डिजाइन के साथ जुलाई में लॉन्च होगी Bajaj की यह बाइक, जानें डिटेल

26644

बजाज ऑटो (Bajaj Auto) नई पीढ़ी की पल्सर (Pulsar) रेंज पर काम कर रही है। अब खबर यह है कि नई 2022 बजाज पल्सर 150 (New 2022 Bajaj Pulsar 150) में लॉन्च हो सकती है। एक लेटेस्ट डिजिटल रेंडर दिखाता है कि अंतिम मॉडल का रूप क्या हो सकता है। हालांकि यह ध्यान रखना चाहिए कि रेंडर स्पाई इमेज पर आधारित है।

इस मॉडल में एक बिकनी फेयरिंग (bikini fairing) फीचर है, जिसमें ‘वुल्फ-आइड’ एलईडी डीआरएल के साथ एक नया प्रोजेक्टर हेडलैम्प है। इसका इंजन काउल और टैंक एक्सटेंशन जो पल्सर LS135 से प्रेरित प्रतीत होता है। यह इसे स्पोर्टी अपील देता है। बाइक में सिंगल पीस सीट है। टेल सेक्शन में नई 2022 बजाज पल्सर 150 में लाइसेंस प्लेट होल्डर और एक इंटीग्रेटेड फेंडर है। आप चेन कवर भी देख सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः 2022 Maruti Alto फेस्टिवल सीजन से पहले होगी लॉन्च ? प्रोडक्शन ट्रायल जून में शुरू होने की संभावना

टेस्टिंग मॉडल की तरह अंतिम प्रोडक्शन मॉडल में पतले टायरों के साथ नए डिजाइन किए गए अलॉय व्हील के पहिये हो सकते हैं। बाइक के नए मॉडल को नई चेसिस पर डिजाइन किया जाएगा, जो पल्सर 250s पर आधारित है। रिपोर्ट्स की मानें तो नई पल्सर 150 को नए 150cc या 180cc एयर-कूल्ड इंजन के साथ पेश किया जा सकता है। नई मोटर मौजूदा यूनिट की तुलना में थोड़ी अधिक शक्तिशाली और बेहतर होने की उम्मीद है। 180cc वाला इंजन 14PS की पीक पावर और 13.25Nm का टार्क देता है।

ब्रेकिंग के लिए बाइक के फ्रंट में डिस्क और रियर में डिस्क/ड्रम ब्रेक होगा। सिंगल-चैनल ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) भी होगा। बाइक में आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन यूनिट होगा।

नई 2022 बजाज पल्सर 150 की कीमतें 1.1 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होने की उम्मीद है। फिलहाल यह बाइक 1,03,731 रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध है। यह Honda Unicorn, Yamaha FZ Fi V3 और TVS Apache RTR 160 को टक्कर देती है।
यह भी पढ़ेंः स्पोर्टियर लुक के साथ धमाल मचाने आई Skoda Kushaq Monte Carlo, कीमत 15.99 लाख रुपये

Web Stories