नई Maruti Brezza सिर्फ 7.99 लाख रुपये में हुई लॉन्च, जानें फीचर्स, वैरियंट, इंजन के बारे में सबकुछ

नई Maruti Suzuki Brezza को पांच ऑटोमैटिक वैरियंट VXi, ZXi, ZXi डुअल-टोन, ZXi+ और ZXi+ डुअल-टोन में पेश किया है। इसकी कीमत 10.96 लाख रुपये से 13.96 लाख रुपये के बीच है।

30666

आखिरकार लंबे इंतजार के बाद नई मारुति सुजुकी ब्रेजा (Maruti Suzuki Brezza) भारत में लॉन्च हो गई है। आपको बता दें कि इस सबकॉम्पैक्ट एसयूवी (subcompact SUV) की शुरुआती कीमत सिर्फ 7.99 लाख रुपये है। वहीं इसके टॉप वैरियंट की कीमत 13.96 लाख रुपये है। नई Maruti Suzuki Brezza को पांच ऑटोमैटिक वैरियंट VXi, ZXi, ZXi डुअल-टोन, ZXi+ और ZXi+ डुअल-टोन में पेश किया है। इसकी कीमत 10.96 लाख रुपये से 13.96 लाख रुपये के बीच है। मैनुअल वैरियंट को 7.99 लाख रुपये से 12.46 लाख रुपये के प्राइस रेंज में पेश किया गया है। ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली हैं।

2022 Maruti Brezza के अलग-अलग वैरियंट की कीमत

  • LXi MT वैरियंट की कीमत 7.99 लाख रुपये
  • VXi MT वैरियंट की कीमत 9.46 लाख रुपये
  • VXi AT वैरियंट की कीमत 10.96 लाख रुपये
  • ZXi MT वैरियंट की कीमत 10.86 लाख रुपये
  • ZXi AT वैरियंट की कीमत 12.36 लाख रुपये
  • ZXi MT Dual-tone वैरियंट की कीमत 11.02 लाख रुपये
  • ZXi AT Dual-tone वैरियंट की कीमत 12.52 लाख रुपये
  • ZXi+ MT वैरियंट की कीमत 12.30 लाख रुपये
  • ZXi+ AT वैरियंट की कीमत 13.80 लाख रुपये
  • ZXi+ MT Dual-tone वैरियंट की कीमत 12.46 लाख रुपये
  • ZXi+ AT Dual-tone वैरियंट की कीमत 13.96 लाख रुपये

2022 Maruti Brezza के इंजन

नई मारुति ब्रेजा 2022 में 1.5L K15C नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है, जो डुअल VVT और डुअलजेट तकनीक से लैस है। मोटर 6,000rpm पर 103bhp की पावर और 4,400rom पर 136.8Nm का टॉर्क डिलीवर करती है। आपको बता दें कि यह वही इंजन है, जो नई Ertiga में है। ट्रांसमिशन के लिए इसमें 5-स्पीड मैनुअल और एक नया 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक शामिल है।

पिछले मॉडल के मुकाबले नई ब्रेजा पहले के मुकाबले 45mm लंबी है। हालांकि इसकी लंबाई, चौड़ाई और व्हीलबेस में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसकी लंबाई 3995 मिमी, चौड़ाई 1790 मिमी, व्हीलबेस 2500 मिमी और ऊंचाई 1685 है। नई 2022 मारुति ब्रेजा 4 नई एक्सटीरियर पेंट स्कीम के साथ आती है, जैसे कि एक्सुबरेंट ब्लू, मैग्मा ग्रे, स्प्लेंडिड सिल्वर और ब्रेव खाकी। खरीदारों के पास तीन ड्यूल-टोन कलर विकल्प भी मौजूद हैं जैसे कि Red & Black, Silver & Khaki और Khaki & White।
यह भी पढ़ेंः Toyota Hyryder से लेकर Citroen C3 तक, जुलाई में लॉन्च होंगी ये धांसू कार और बाइक

New 2022 Maruti Brezza launched in india

2022 Maruti Brezza के फीचर्स

नई Maruti Brezza के केबिन के अंदर बड़े बदलाव किए गए हैं। नई मारुति ब्रेजा 2022 में 360 डिग्री कैमरा, हेड-अप-डिस्प्ले (एचयूडी), इलेक्ट्रिक सनरूफ, कनेक्टेड कार फीचर्स के लिए सुजुकी कनेक्ट और रियर एसी वेंट्स दिए गए हैं। इसमें Apple CarPlay और Android Auto कनेक्टिविटी के साथ 9-इंच SmartPlay Pro+ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है। यह ओटीए (over-the-air) अपडेट, वायरलेस डॉक और एडवांस वॉयस असिस्टेंस को भी सपोर्ट करता है।

इसमें आपको डुअल-टोन इंटीरियर, नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इंटरमिटेंट फंक्शन के साथ रियर वाइपर, फ्लैट बॉटम टेलिस्कोपिक स्टीयरिंग व्हील, कूल्ड ग्लोव बॉक्स, टाइप ए और सी रियर फास्ट चार्जर, यूएसबी पोर्ट, वाइड रियर सीट, बेहतर क्वालिटी सीट फैब्रिक और क्रूज कंट्रोल भी है। सेफ्टी फीचर्स की बात करें, तो इसमें 6 एयरबैग (केवल हाई ट्रिम में), रियर पार्किंग कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबेलिटी कार्यक्रम (ESP,) रोल ओवर मिटिगेशन और हिल होल्ड असिस्ट सुविधा मिलती है। देखा जाए, तो इसमें वह सभी फीचर्स हैं, जो इसे बजट रेंज में खास बनाती है।

यह भी पढ़ेंः Toyota Electric SUV सिंगल चार्ज में देगी 500 Km की रेंज! जानें कब होगी लॉन्च

Web Stories