Suzuki Avenis 125 vs TVS NTorq 125: जानें नई सुजुकी एवेनिस 125 और टीवीएस एनटॉर्क 125 में कौन है बेहतर

15890

Suzuki ने हाल ही में नई Avenis 125 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। इस जापानी टू-व्हीलर दिग्गज का भारत में यह तीसरा 125cc स्कूटर है। इसमें सुजुकी एक्सेस 125 (Suzuki Access 125) को मुख्य रूप से ऑफिस जाने वालों के लिए डिजाइन किया गया है।

वहीं बर्गमैन स्ट्रीट 125 एक मैक्सी-स्टाइल स्कूटर (Burgman Street 125) है। बात एवेनिस 125 स्कूटर की करें, तो यह युवाओं को लक्षित करके पेश किया गया है। यह स्कूटर सीधे तौर पर TVS NTorq 125 को टक्कर देगी।

आइए इस स्पेसिफिकेशन-आधारित तुलना में जानें नई Suzuki Avenis 125 बेहतर है या फिर TVS NTorq 125? यह भी पढ़ेंः बड़ी फैमिली के लिए परफेक्ट हैं ये 2-लीटर Electric Kettle, कीमत 1,000 रुपये से कम

डिजाइन और कलर

डिजाइन के मामले में नई सुजुकी एवेनिस 125 (Suzuki Avenis 125) अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वी एनटॉर्क 125 (TVS NTorq 125) से प्रेरित लगती है। ये दोनों गियरलेस स्कूटर लगभग समान हैं और ये बहुत स्पोर्टी दिखते हैं।

इसमें आपको एक ऑल-एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेललैंप, आकर्षक डुअल-टोन पेंट स्कीम और वहीं एनटॉर्क 125 में एलईडी डीआरएल भी मिलता है। कलर की बात करें, तो Suzuki Avenis 125 को चार डुअल-टोन कलर और रेस एडिशन वर्जन में पेश किया गया है।

वहीं दूसरी ओर TVS NTorq 125 रेस एडिशन सहित 10 कलर में उपलब्ध है। इसे मार्वल से प्रेरित सुपर स्क्वाड एडिशन के साथ टॉप-स्पेक रेस XP एडिशन के साथ पेश किया गया है। यह भी पढ़ेंः Wi-Fi Smart Switches से घर को बनाएं स्मार्ट, कहीं से भी नियंत्रित कर सकते हैं स्मार्ट होम डिवाइस

इंजन स्पेक्स

नई सुजुकी एवेनिस 125 एक्सेस 124.3cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन द्वारा संचालित होता है। इसमें 8.7 hp की शक्ति और 10 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है।

TVS NTorq 125 के स्टैंडर्ड वैरियंट में 124.8cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलता है, जो 9.2 hp की पावर और 10.5 Nm का टार्क पैदा करती है। इसका रेस एक्सपी एडिशन 10 एचपी और 10 एनएम के साथ और भी अधिक शक्तिशाली है। दोनों स्कूटरों के इंजन को CVT के साथ जोड़ा गया है।

पुर्जे और फीचर्स

Suzuki Avenis 125 साथ TVS NTorq 125 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में स्प्रिंग-लोडेड शॉक एब्जॉर्बर मिलता है। ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक और फ्रंट में एक संयुक्त ब्रेकिंग सिस्टम के साथ डिस्क ब्रेक मिलता है।

इसके अन्य फीचर्स की बात करें, तो दोनों में ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है, जो सभी जानकारी को प्रदर्शित करता है। यहां तक ​​कि ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है।

यह आपको मिस्ड कॉल अलर्ट, एसएमएस अलर्ट, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और बहुत कुछ दिखाते हैं। TVS NTorq 125 के टॉप-स्पेक रेस XP वर्जन में भी दो राइडिंग मोड्स मिलते हैं: स्ट्रीट और रेस।

वैरियंट और कीमत

Suzuki Avenis 125 को भारत में दो वैरियंट्स: स्टैंडर्ड और रेस एडिशन में लॉन्च किया गया है और इसकी कीमत 86,700 रुपये से 87,000 रुपये के बीच है। वहीं दूसरी ओर TVS NTorq 125 को चार वैरियंट में पेश किया गया है, जिसकी कीमत 73,270 रुपये से 87,025 रुपये के बीच है, सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली हैं।

Web Stories