Nissan की कारों पर मिल रहा है 80,000 रुपये तक बंपर डिस्काउंट, साथ में Gold Coin भी

2913

अप्रैल के महीने में त्योहारों की लिस्ट बड़ी है, ऐसे में कार कंपनियां इस अवसर का लाभ उठाने के लिए एक बार से ऑफर्स और डिस्काउंट का सहारा ले रही हैं। होंडा के अलावा अब निसान मोटर इंडिया ने भी ग्राहकों के लिए कुछ ख़ास ऑफर्स की पेशकश की है।  यदि आप इस समय एक नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो अप्रैल का महीना आपने लिए काफी किफायती साबित हो सकता है। 

Nissan का खास ऑफर

अगर आप कंपनी की प्रीमियम एसयूवी Kicks खरीदते हैं तो आप इस गाड़ी पर काफी बचत कर सकते हैं। इस गाड़ी पर इस समय कुल 80 हजार रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसमें कैश डिस्काउंट 20,000 रुपये, एक्सचेंज लाभ 50,000 रुपये और एक्स्ट्रा फायदे 10,000 रुपये तक के दिए जा रहे है। Kicks की कीमत 9.49 लाख रुपये से शुरू होती है।   

Datsun का गोल्ड ऑफर

Datsun भी अपनी कारों पर अप्रैल के महीने में काफी बढ़िया ऑफर्स दे रही है। कंपनी अपनी कारों पर 10 ग्राम सोने का सिक्का और साथ में 15000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दे रही है। ये ऑफर्स  कंपनी की Redi-GO पर है। इंजन की बात करें तो Redi-GO में 0.8L और 1.0L के पेट्रोल इंजन मिलता हैं, इसके अलावा इनमें मैन्युअल और AMT गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है।इस कार की कीमत 3.83 लाख रुपये से लेकर 4.74 लाख रुपये तक जाती है।

होंडा कार्स इंडिया ने भी दिया ऑफर्स

कार निर्माता कंपनी होंडा कार्स इंडिया ने भी अपनी कारों पर डिस्काउंट की घोषणा कर दी है। कंपनी ने बैसाखी, उगादि, गुड़ी पड़वा, बिहू और पोइला बैसाख के शुभ अवसर पर ग्राहकों  के लिए आकर्षक ऑफर्स की घोषणा की है। इन ऑफर्स को पूरे भारत में कंपनी के सभी अधिकृत डीलरशिप पर प्राप्त किया जा सकता है और यह ऑफर्स 30 अप्रैल, 2021 तक उपलब्ध रहेंगे।

क्या हैं ऑफर्स ?

अगर होंडा अमेज खरीदने की सोच रहे हैं तो ऑफर्स के तहत आप इस कार पर पूरे 38,800 रुपये तक की बचत कर सकते हैं जबकि होंडा सिटी पर 10,000 रुपये तक का लाभ मिल रहा है तो वहीं होंडा जैज पर 32,200 रुपये तक की बचत का मौका मिल रहा है। जबकि WRV पर आप पूरे 32,500 रुपये तक का फायदा उठा सकते हैं। उपलब्ध ऑफर्स कैश डिस्काउंट या एक्सेसरीज और कार एक्सचेंज पर डिस्काउंट  के रूप में हैं। मौजूदा होंडा ग्राहकों को जो अपनी पुरानी होंडा कार के बदले नई कार खरीदना चाहते हैं, उन्हें ज्यादा लाभ जैसे Loyalty बोनस और स्पेशल  एक्सचेंज बेनेफिट भी दिया जा रहा है।

Web Stories