नोकिया ने लॉन्च किया जबरदस्त फीचर फोन Nokia 110 4G, एचडी कॉलिंग फीचर से है लैस

8280

Nokia के फीचर फोन जबरदस्त होते हैं। अगर आप नोकिया का फीचर फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो कंपनी ने भारतीय बाजार में Nokia 110 4G फोन लॉन्च किया है। यह स्टाइलिश और खूबसूरत फोन है। Nokia 110 4G फीचर फोन में 4जी कनेक्टिविटी, एचडी वॉयस कॉलिंग, वायरलेस एफएम रेडियो, 13 दिनों तक स्टैंडबाय टाइम जैसी सुविधाएं हैं। इसके अलावा, Nokia 110 4G फीचर फोन 3.5mm ऑडियो जैक, 3-इन-1 स्पीकर, वीडियो और MP3 प्लेयर, 32GB तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज के साथ आता है।

Nokia 110 4G की कीमत

नए Nokia 110 4G फीचर फोन की कीमत 2,799 रुपये है। यह येलो, एक्वा और ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है और इसकी बिक्री 24 जुलाई से शुरू हो रही है। फोन Nokia.com और Amazon.in पर उपलब्ध होगा।

Nokia 110 4G के स्पेसिफिकेशंस

Nokia 110 4G 4G फीचर फोन में 1.8-इंच QVGA (120×160 पिक्सल) कलर डिस्प्ले है। यह Unisoc T107 SoC पर चलता है। फोन में 128MB रैम और 48MB इंटरनल स्टोरेज है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट की मदद से 32GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 0.8MP का QVGA रियर कैमरा भी है। यह सीरीज 30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।

इसमें आपको HD वॉयस कॉलिंग सपोर्ट मिलता है। यह वायर्ड और वायरलेस एफएम रेडियो को सपोर्ट करता है। अच्छी बात यह है कि आप अपने हेडफोन को कनेक्ट किए बिना एफएम रेडियो का उपयोग कर सकते हैं। Nokia 110 4G में एक वीडियो प्लेयर, MP3 प्लेयर और 3-इन-1 स्पीकर्स भी मिलते हैं। गेमिंग के लिए इसमें स्नेक जैसे क्लासिक गेम ऐप्स शामिल हैं।

Nokia 110 4G में नेविगेशन को आसान बनाने के लिए जूम फीचर के साथ नया यूआई है। इसमें आपको एक नया रीडआउट फीचर भी मिलता है, जो टेक्स्ट को स्पीच में बदल देता है। चार्जिंग के लिए बिल्ट-इन टॉर्च सपोर्ट और माइक्रो यूएसबी पोर्ट सपोर्ट भी है। Nokia 110 4G फीचर फोन में डुअल-सिम की सुविधा है। इस फीचर फोन में 1,020mAh की बैटरी है, जो 13 दिनों तक स्टैंडबाय टाइम, 16 घंटे म्यूजिक प्लेबैक और 5 घंटे 4G टॉकटाइम का दावा करता है।

Web Stories