Nothing Ear 1 का ब्लैक एडिशन भारत में हुआ लॉन्च, यहां जानें कीमत

16273

नथिंग (Nothing) ने अपने पॉपुलर ट्रांसपेरेंट लुक वाले ईयर 1 ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) इयरफ़ोन का ब्लैक एडिशन भारत में लॉन्च किए गए। नथिंग ईयर 1 अपने ओरिजनल व्हाइट ऑप्शन के साथ अब नए ब्लैक कलर में भी उपलब्ध होंगे। नथिंग ईयर 1 TWS ईयरबड्स में एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन (ANC), ट्रांसपेरेंसी मोड, टच कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग और IPX4 वॉटर रेजिस्टेंस जैसी फीचर्स इन्हें खास बनाते हैं। नए नथिंग ईयर 1 ब्लैक एडिशन TWS ईयरबड्स की कीमत 6,999 रुपये है। नथिंग ईयर 1 ब्लैक वेरिएंट की बिक्री 13 दिसंबर को दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर होगी।

कंपनी के मुताबिक नथिंग ईयर 1 ब्लैक एडिशन ओरिजनल नथिंग ईयर 1 के समान ट्रांसपेरेंट केस के साथ आएगा, जो सिलिकॉन ईयरबड्स पर एक नए मैट ब्लैक डिज़ाइन के साथ ब्लैक कलर के लिए व्हाइट सेक्शन को स्वैप करता है। बेहतर साउंड के लिए इनमें पावरफुल 11.6mm  ड्राइवर और एक्टिव नॉइज़ कैंसिलेशन जैसे फीचर्स मिलते हैं नथिंग ईयर 1 फुल चार्ज पर 5.7 घंटे तक की बैटरी लाइफ और चार्जिंग केस के साथ कुल 34 घंटे की पेशकश करता है। यह भी पढ़ें: Infinix का नया InBook X1 लैपटॉप 8 दिसम्बर को होगा लॉन्च, मिलेंगे बेस्ट इन क्लास फीचर्स

वॉयस कॉल को बेहतर बनाने के लिए ईयरबड्स(earbuds) में तीन माइक्रोफोन दिए गए हैं। एक नए एल्गोरिदम के साथ कंपनी दावा करता है कि human voice को अवांछित शोर से अलग कर सकता है। Nothing ear (1) एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन के साथ आता है। इसमें और भी कई सारे मोड्स हैं, जिसे एंड्रॉयड और आइओएस दोनों पर companion app द्वारा नियंत्रित किया जा सकता है। यह भी पढ़ें: Noise ने लॉन्च किये नए Air Buds Pro, बेस्ट कॉलिंग का मिलेगा सपोर्ट

लेटेस्ट ब्लूटूथ तकनीक यूनिक साउंड क्वालिटी सपोर्ट करते हुए स्टेबिलिटी प्रदान करती है। ईयरबड्स 10 मीटर तक की रेंज के साथ क्विक पेयरिंग प्रदान करते हैं। नथिंग ईयर 1 TWS ईयरबड्स में जो फीचर्स मिलते हैं जो दूसरे अन्य प्रोडक्ट्स में देखने को नहीं मिलते।

Web Stories